चांद जब धरती से अलग होकर अंतरिक्ष में गया तो वह बेहद गर्म था. उसके अंदर गर्म लावे का समुद्र बह रहा था. यह 3 करोड़ साल तक ऐसे ही गर्म रहा. इसके बाद 20 करोड़ साल तक यह ठंडा होता रहा. इस दौरान चांद में अंतरिक्ष से पत्थर, उल्कापिंड आकर टकराते रहे और गर्म लावे को ठंडा करते चले गए. जिससे चांद जमता चला गया. (फोटोः NASA)