आपने कहानियों में सुना होगा कि चांद गायब हो गया. कई रातों तक दिखा नहीं. लेकिन ऐसा हकीकत में भी एक बार हुआ है. जब धरती से कई महीनों तक चांद दिखाई नहीं दिया था. ये बात करीब 910 साल पुरानी है. लेकिन ऐसा क्यों हुआ था, वैज्ञानिक अब इसका कारण खोज पाए हैं. वह भी सालों के गहन और कठिन खोजबीन के बाद. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों महीनों तक गायब था चांद? (फोटोः AFP)