scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुबई: बालकनी में न्यूड पोज देकर वायरल हुईं 12 महिलाएं, फिर सभी हो गईं अरेस्ट

nude women pose
  • 1/7

दुबई में पुलिस ने कुछ महिलाओं को गिरफ्तार किया है क्योंकि ये महिलाएं बालकनी में खड़े होकर न्यूड पोज दे रही थीं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इन महिलाओं को पब्लिक में भ्रष्ट आचरण के चलते अरेस्ट किया है. इन महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं और इसी के बाद पुलिस ने इन पर एक्शन लिया है.

nude women pose
  • 2/7

दर्जन भर से अधिक इन महिलाओं को एक शूट के लिए न्यूड पोज देते हुए देखा जा सकता है. दुबई के एक पॉश इलाके की बालकनी में खड़ी इन महिलाओं की तस्वीरों को एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर तो शूट कर ही रहा था. इसके अलावा एक और शख्स ने दूसरी बालकनी से इन महिलाओं की तस्वीरें खींचकर वायरल कर दी थीं.(प्रतीकात्मक तस्वीर/पिक्सेल्स)

nude women pose
  • 3/7

द नेशनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन महिलाओं को छह महीने की कैद की सजा सुनाई जा सकती है और इन पर हजार पाउंड्स का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/पिक्सेल्स)

Advertisement
UAE laws
  • 4/7

दुबई पुलिस ने इस मामले में कहा है कि इन महिलाओं के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में अब लीगल एक्शन लिया जाएगा.  पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और इस तरीके का भ्रष्ट व्यवहार किसी भी तरीके से हमारे समाज के मूल्यों और आदर्शों के साथ मेल नहीं खाता है.(प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स)

nude women pose
  • 5/7

गौरतलब है कि यूएई में कानून बेहद सख्त हैं और इस देश में पब्लिक में किसिंग करने पर या बिना लाइसेंस शराब पीने पर जेल हो सकती है. इसके अलावा इस देश के कई हिस्सों में शरीया कानून चलता है और इस देश में पॉर्न सामग्री शेयर करने पर भी भारी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स)

UAE laws
  • 6/7

इस देश में सोशल मीडिया को लेकर कानून भी काफी सख्त हैं और लोगों को अपने कमेंट्स और वीडियो के चलते जेल जाना पड़ा है. इंग्लैंड की 55 साल की महिला को सिर्फ इसलिए जेल भेज दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपने दुबई बेस्ड एक्स हसबेंड को बेवकूफ कह दिया था.(प्रतीकात्मक तस्वीर/पिक्सेल्स)

 

 

UAE laws
  • 7/7

वही अमेरिका के फिटनेस प्रोफेशनल जॉर्डन ब्रेनफॉर्ड पर 60 हजार पाउंड्स का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया था क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्स-वाइफ को बिच कह दिया था और कार खराब होने पर व्हाट्सएप पर जब एक शख्स ने कार कंपनी पर गुस्सा निकाला था तो उसे भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement