scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पूर्णिया: देखते ही देखते नदी में समा गई अर्धनिर्मित मस्जिद, वीडियो हुआ वायरल

Mosque got submerged in river
  • 1/6

बिहार के पूर्णिया जिले के तटीय इलाकों में नदियों का उफान तबाही मचा रहा है. यहां के बायसी प्रखंड के चनकी ताराबाड़ी गांव में कनकई नदी में उठी तेज पानी की लहरों ने जमीन को इस कदर काटा, कि एक अर्धनिर्मित मस्जिद पानी की तेज धारा में समा गई. महज 36 सेकंड मेंं हुए इस घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (रिपोर्ट-संतोष नायक)

Mosque got submerged in river
  • 2/6

चनकी ताराबाड़ी गांव में कनकई नदी का रौद्र रूप देखने को मिला. पानी की तेज गति के कारण कटाव का सिलसिला जारी है. यह देखकर ग्रामीणों में दहशत है. हालांकि ग्रामीणों में अफरा तफरी उस समय मच गई, जब यहां अर्धनिर्मित मस्जिद कटकर कनकई नदी में समा गई. 

Mosque got submerged in river
  • 3/6

इस पूरे घटना का 36 सेकंड का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह नदी ने दो मंजिला मस्जिद की इमारत को अपने आगोश में ले लिया. हालांकि ग्रामीणों का संकट यहां पर खत्म नहीं हुआ है. 

 

Advertisement
Mosque got submerged in river
  • 4/6

मस्जिद के ठीक बगल में एक मकान भी नदी में झूल रहा है. इस मकान के नीचे की जमीन कट कर नदी में समा चुकी है. मकान का आधा हिस्सा कट गया है. शेष हिस्सा हवा में लटक रहा है. 

 

Mosque got submerged in river
  • 5/6

स्थानीय लोगों ने बताया कि चनकी ताराबाड़ी में कनकई नदी में पानी बढ़ने के साथ ही जबरदस्त कटाव शुरू हो गया है. कई घर कटाव की जद में है. इस गांव में नदी किस तरह कहर बरपा रही है कि खुदा के घर को भी नहीं बख्श रही है.

Mosque got submerged in river
  • 6/6

नदी में पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीण लगातार अपने स्तार पर कटाव को रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन उनके ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement