scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के

जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 1/10
इस समय पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ रही है और सात हजार से भी ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. लोगों को इससे बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखने का सुझाव दिया जा रहा है, लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग ऐसी गंदी हरकतें कर रहे हैं, जिसे देखकर आप समझ नहीं पाएंगे कि क्या इन्हें कोरोना वायरस से डर नहीं लगता है.
जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 2/10
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक महिला ने इंसानी मूर्खता के तमाम मिसालों को पीछे छोड़ते हुए विमान के टॉयलेट सीट को चाटने का घिनौना चैलेंज शुरू कर दिया, जिसका नाम उसने कोरोना वायरस चैलेंज रखा है.
जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 3/10
टिक टॉक वीडियो बनाने वाली युवती एवा लुईस ने 6 सेकेंड का एक वीडियो बनाया है जिसमें वो किसी विमान के बाथरूम में टॉयलेट सीट को अपनी जीभ से चाटते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को बनाने के बाद लुईस ने इसे ट्वीट करते हुए लोगों से शेयर करने की अपील की. उसने ट्विटर पर लिखा कि वीडियो को शेयर करने के साथ ही लोगों को बताइये की कैसे अपने आसपास सफाई रखें. इसका नाम उन्होंने कोरोना वायरस चैलेंज रखा है.
Advertisement
जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 4/10
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जहां एक तरफ लोग इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो की कई लोग नकल भी कर रहे हैं जिसे रोका नहीं जा पा रहा है.

जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 5/10
रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रहे इस वीडियो से सुर्खियों में आने वाली लुईस ने सभी प्रचार माध्यमों से 4,000 डॉलर की कमाई की है.
जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 6/10
वहीं वीडियो की आलोचना होने के बाद इसे बनाने वाली लुईस ने कहा कि उसने इसे चाटने से पहले टॉयलेट सीट को कीटाणुरहित लिक्विड से साफ कर दिया था. इसलिए इससे उसे कोई घृणा नहीं हुई. लुईस इंटरनेट पर अपने वीडियो के वायरल होने से काफी खुश भी हैं.

जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 7/10
बता दें कि दुनिया भर के देशों के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. विश्व में कुल 1,82,547 लोग कोरोना की चपेट में हैं. भारत में कोरोना के 131 मामले सामने आए हैं. वहीं, इटली में एक दिन में 349 लोगों की जान चली गई है.
जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 8/10
कोरोना वायरस से पाकिस्तान में पहली मौत हुई है. लाहौर के मायो अस्पताल में भर्ती इमरान नाम के मरीज की मौत हो गई है. वो पाकिस्तान के हफीजाबाद का रहने वाला था. इमरान हाल में ईरान से लौटा था. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 186 हो गई है.

जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 9/10
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अब इटली में देखने को मिल रहा है. सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया. इसके साथ ही 3,233 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 27 हजार 980 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
Advertisement
जीभ से टॉयलेट सीट चाटकर महिला ने दिया कोरोना चैलेंज, लोग भड़के
  • 10/10
कोरोना की वजह से चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है.
Advertisement
Advertisement