scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना

ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना
  • 1/7
यूं तो दुर्गा पूजा पर एक से बढ़कर एक दुर्गा प्रत‍िमाएं देशभर में बनती हैं और चर्चा का व‍िषय बनती हैं लेक‍िन इस बार एक दुर्गा पंडाल ने पूरे देश का ध्यान अपनी और खींचा है. पश्च‍िम बंगाल में दुर्गा पूजा के भक्तिमय माहौल के बीच कोलकाता की एक दुर्गा उत्सव समिति ने माता दुर्गा की मूर्ति पर 50 किलो सोना लगाया है.
ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना
  • 2/7
दुर्गा माता की मूर्ति और पंडाल में ज‍ितना सोना लगा है उसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना
  • 3/7
समिति का दावा है कि यह इस नवरात्र में देश की सबसे महंगी मूर्ति है.
Advertisement
ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना
  • 4/7
संतोष मित्र स्क्वायर पर बने पंडाल में लगी यह मूर्ति 13 फीट ऊंची है. इसकी सुरक्षा में भारी मात्रा में पुल‍िस बल लगाया गया है. सोने से जड़ी दुर्गा की इस मूर्ति पर हर तरह से नजर रखी जाती है.
ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना
  • 5/7
समिति के सचिव सजल घोष ने एक एजेंसी को बताया कि माता को सिर से पैर तक सोने की परतों से मढ़ा गया है. उन्होंने दावा क‍िया क‍ि संभवत: इस नवरात्र में यह देश में सबसे महंगी मूर्ति है.
ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना
  • 6/7
माता की सवारी शेर और महिषासुर को भी सोने से सजाया गया है. सोने से सजे हुए शेर एक अलग ही आभा प्रस्तुत करते हैं जो लोगों को प्रभाव‍ित कर रहा है.

ये है दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, जानिए कितना किलो जड़ा है सोना
  • 7/7
दुर्गा पूजा में सोने से सजे इस महंगे पंडाल में दर्शन के ल‍िए लोगों की लाइन लगी रहती है. यहां भगदड़ न मचे, इसके ल‍िए लोगों को गेट पर ही रोका जाता है. बाद में धीरे-धीरे सबको दर्शन कराए जाते हैं.
Advertisement
Advertisement