scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल

जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल
  • 1/7
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रहने वाली एक मां ने अपनी जुड़वां बेटियों के साथ 12वीं की परीक्षा दी और उनके साथ अच्छे नंबरों से पास होकर ये साबित कर दिया कि पढ़ने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता. घर-गृहस्थी संभालते हुए ग्रामीण इलाके की इस मां ने जो कर दिखाया, वो किसी मिसाल से कम नहीं है.
जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल
  • 2/7
दो जुड़वां बेटियां और उनकी मां ने बारहवीं की परीक्षा दी और जब रिजल्ट आया तो घर में खुशी की लहर दौड़ गई. बेटियों ने परीक्षा में पास होकर सफलता प्राप्त की तो मां ने भी 12वीं की परीक्षा में 58 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त करते हुए एक मिसाल कायम की है.
जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल
  • 3/7
चूल्हा-चौका और घर-गृहस्थी संभालते हुए मां ने सफलता पाई जो उनकी बेटियों और बाकी लोगों के लिए भी एक पॉजिटिव एनर्जी देने का काम कर रही है. अब इस सुपर मॉम की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है.

Advertisement
जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल
  • 4/7
12वीं में सफलता प्राप्त करने वाली मां का नाम है कल्पना देवीदास मांडळे (40) है. कल्पना चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील के आवारपुर में रह रही हैं. कल्पना घर-गृहस्थी संभालने के साथ आंगनवाड़ी सेविका के तौर पर नौकरी भी करती हैं. कल्पना के पति देवीदास मांडळे एक निजी कंपनी में ड्राइवर का काम काम करते हैं.

जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल
  • 5/7
कल्पना मांडळे को दो जुड़वां बेटिया हैं सौंदर्या और ऐश्वर्या. ये दोनों जब 10वीं में थीं तब भी मां ने इनके साथ 10वीं की परीक्षा दी थी और अपने बेटियों के साथ मां ने भी उस परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. अब 12वीं की भी परीक्षा पास कर कल्पना ने साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.
जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल
  • 6/7
कल्पना को पढ़ाई-लिखाई में बेहद रुचि थी लेकिन शादी की उम्र होते ही घर वालों ने शादी करा दी. कल्पना की शादी हुई तब वो 10वीं में थीं. शादी होने से पढ़ाई पर असर पड़ा और वह 10वीं में फेल हो गईं.

जुड़वां बेटियों के साथ मां ने दिया 12वीं का एग्जाम, बेटी से रही अव्वल
  • 7/7
शादी के बाद घर की जिम्मेदारी संभालते हुए कई साल बीत गए. कल्पना की दोनों बेटियां 10वीं कक्षा में पहुंच गईं. कई साल बाद फिर कल्पना की पढ़ाई  करने की इच्छा जागी और उसने अपनी उम्र से हार नहीं मानी.

अपनी बेटियों के साथ छात्रा बनकर मां कल्पना ने कॉलेज में दाखिला लिया. चंद्रपुर के जीवती तहसील के प्रियदर्शनी कनिष्ठ महाविद्यालय की वो छात्रा बनीं. बेटियों ने भी अपनी मां को पढ़ाई में हर संभव मदद की और परिवार वालों ने भी खूब साथ दिया.

रिजल्ट आने पर जुड़वां बेटियों के साथ मां ने भी 58 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की. कल्पना की जुड़वां बेटियों ने भी 62 प्रतिशत और 56 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं की परीक्षा पास की. 12वीं के बाद अब वो आगे की पढाई कर शिक्षिका बनना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement