scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सात साल के बच्चे को गिफ्ट मिली 1.5 करोड़ की कार, PHOTOS वायरल

Mercedes Benz gift
  • 1/7

एक महिला ने अपने बच्चों की सेफ्टी के लिए उन्हें करोड़ों की मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) कार गिफ्ट कर दी. महिला ने कहा कि इस कार में लगी एक्स्ट्रा सीटें उसके पालतू जानवरों को बच्चों के साथ कार में सफर करने के लिए आरामदायक होंगी. बीते महीने भी उसने यही कार गिफ्ट की थी. 

(फोटो- pixiecurtis इंस्टाग्राम) 

Mercedes Benz gift
  • 2/7

दरअसल, ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक महिला ने अपनी नौ साल की बेटी और सात साल के बेटे को मर्सिडीज-बेंज GLC250 (Mercedes-Benz GLC250) गिफ्ट की है. महिला का कहना है कि जब उसके बच्चों की सुरक्षा की बात आती है तो पैसा मायने नहीं रखता है.

(फोटो- pixiecurtis इंस्टाग्राम) 

Mercedes Benz gift
  • 3/7

ऑस्ट्रेलिया की 41 वर्षीय महिला बिजनेसमैन महिला रॉक्सी जैकेंको (Australian Businesswoman Roxy Jacenko) ने अपने बच्चों पिक्सी और हंटर के लिए दूसरी कार खरीदी है. उसने इसके लिए अपने बजट से तीन गुना से अधिक खर्च किया है. 

(फोटो- Roxy Jacenko इंस्टाग्राम) 

Advertisement
Mercedes Benz gift
  • 4/7

नई मर्सिडीज-बेंज जो कि एक लक्जरी सात-सीटर कार है पर महिला ने एक करोड़ रुपये (£141,000) से अधिक खर्च किए हैं. महिला ने दावा किया कि इस गाड़ी में लगी अतिरिक्त सीटें उसके परिवार के पालतू जानवरों को बच्चों के साथ कार में यात्रा करने के लिए सुविधाजनक होगी. 

(फोटो- pixiecurtis इंस्टाग्राम) 

Mercedes Benz gift
  • 5/7

इंस्टाग्राम पर कार की एक तस्वीर के साथ, रॉक्सी ने लिखा, “दो खास छोटे लोगों पिक्सी और हंटर के लिए एक विशेष उपहार आज दिया गया, जिसमें 7 सीटें हैं. इसमें घर के पालतू भी आ सकते हैं." 

(फोटो- Roxy Jacenko इंस्टा) 

Mercedes Benz gift
  • 6/7

रॉक्सी की बेटी पिक्सी ने भी अपनी और अपने छोटे भाई के साथ आकर्षक नई कार के सामने खुशी से उछलते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. हालांकि, कमेंट में कुछ लोगों ने इस गिफ्ट को "अनावश्यक" माना, जबकि कुछ लोगों ने उसे उपहार पर बधाई दी. 

(फोटो- Roxy Jacenko इंस्टा) 

Mercedes Benz gift
  • 7/7

महिला ने पहले अपने बच्चों के लिए कार खरीदने के अपने निर्णय के बारे में कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे स्कूल से आने-जाने के रास्ते में "सुरक्षित" रहें. उसने कहा, "यह मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि पिक्सी और उसका भाई हंटर दोनों स्कूल जाते और आते समय सड़कों पर सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें इसलिए मैंने उनके लिए ये कार खरीदी. 

(फोटो- Roxy Jacenko इंस्टा) 

Advertisement
Advertisement