सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी एक खतरनाक कोबरा सांप से उस समय भिड़ गई, जब वह उसके बच्चों के करीब पहुंच गया.
2/5
दरअसल, आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा कि जब एक मां बच्चों को बचाने के लिए
लड़ती है, तो यह लड़ाई शाही होती है. बहादुर मां एक कोबरा से लड़कर अपने
बच्चों को बचा ले जाती है.
3/5
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक छोटे से
कमरे में मुर्गी के साथ उसके कई बच्चे मौजूद थे. मुर्गी के बच्चों पर अटैक
करने के लिए कोबरा जैसे ही करीब आता है तो मुर्गी उससे भिड़ जाती है. इस
दौरान कोबरा फन फैलाए हुए उसपर हमला बोलता है लेकिन वह एक-एक करके बच्चों
को कमरे से बाहर निकालती है.
Advertisement
4/5
मुर्गी का एक बच्चा कमरे के कोने में
छूट जाता है तो उसके लिए वह दोबारा कोबरा से भिड़ती है और अंततः उसे भी कमरे
के बाहर निकाल लाती है. वो तब तक उस कोबरे सांप का मुकाबला करती है, जब तक उसके बच्चे सुरक्षित दूसरे छोर तक नहीं पहुंच जाते..
5/5
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग मुर्गी की बहादुरी की तारीफ भी कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...
Battle Royal.... When a mother fights to save the children, it is battle royal.