scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विज्ञान का बड़ा चमत्कार, 4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया

विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 1/10
आपके अपने किसी का निधन हो जाता है तो आप उसे भूल नहीं पाते. लेकिन अगर आप उसके मरने के बाद दोबारा मिल सकें तो आपको कैसा लगेगा? यह बेहद हैरतअंगेज और डरावना हो सकता है लेकिन यह सच है. हाल ही में एक मां अपनी 7 साल की बेटी से मिली जो चार साल पहले यानी 2016 में एक अज्ञात बीमारी की वजह से मर गई थी. (फोटोः MBC)
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 2/10
यह वाकया है कोरिया है. जहां एक मां को उसकी मृत बेटी से मिलवाया गया. एक कोरियन टीवी शो जिसका नाम था 'मीटिंग यू' उसमें इन दोनों मां-बेटी का मिलन हुआ. यह सब सिर्फ एक वजह से हो पाया. यह वजह थी हमारी आज की वैज्ञानिक टेक्नोलॉजी. (फोटोः MBC)
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 3/10
इस टीवी शो पर मां और मृत बेटी दोनों ने एक दूसरे को छुआ. बातें की. साथ में खेले. मां ने बेटी को खूब प्यार किया. मृत बेटी ने मां से ये वादा भी किया कि वह फिर मिलने आएगी. क्योंकि अब उसे उस बीमारी की वजह से कोई दर्द नहीं है, जिससे उसकी मौत हुई थी. (फोटोः MBC)

Advertisement
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 4/10
इस कोरियन मां का नाम है जांग-जी-सुंग और बेटी का नाम है नेइयॉन. इन दोनों की मुलाकात टीवी शो पर वर्चुअल रियलटी (Virtual Reality) के जरिए हुई. मां ने अपनी मृत बेटी से इसी वैज्ञानिक तकनीक के जरिए बातचीत की. उसे छुआ. प्यार किया. बातें की और उसके साथ खूब खेली. (फोटोः MBC)
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 5/10
वर्चुअल रियलटी (Virtual Reality) के जरिए जांग-जी-सुंग की बेटी नेइयॉन का पूरा शरीर फिर से गढ़ा गया. उसकी आवाज डाली गई. उसे एकदम वैसा ही बनाया गया जैसा वह असल में दिखती थी. यह 7डी टेक्नोलॉजी होती है, जिसमें आप किसी असल जैसा महसूस कर सकते हैं. (फोटोः MBC)
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 6/10
टीवी शो पर जब मां जांग-जी-सुंग से पूछा गया कि आप अपनी बेटी को याद करती है. तो उन्होंने कहा कि हां, हमेशा याद करती हू. इसके बाद मृत बेटी नेइयॉन ने कहा कि मां मैं भी आपको बहुत याद करती हूं. (फोटोः MBC)
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 7/10
जांग-जी-सुंग ने जैसे ही अपनी बेटी को पकड़ा उनकी आंखों से तेजी से आंसू बहने लगे. वो बेतहाशा रो रही थीं और अपनी बेटी को प्यार कर रही थीं. ऑडियंस में बैठे नेइयॉन के पापा, भाई और बहन भी इस पूरे नजारे को देखकर रो रहे थे. (फोटोः गेटी)
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 8/10
यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के प्रोफेसर ब्ले व्हिटबी ने कहा कि हमें नहीं पता कि मां-बेटी के इस मुलाकात का मां पर क्या मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा. वे और ज्यादा अपनी बच्ची को मिस कर सकती हैं या फिर एकदम खुश हो सकती हैं अपनी इस मुलाकात से. (फोटोः गेटी)
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 9/10
सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि क्या किसी मरे हुए व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवाना नैतिकता के आधार पर सही है या नहीं. अब पूरी दुनिया में इस पर चर्चा हो रही है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
विज्ञान का बड़ा चमत्कार...4 साल पहले मरी बेटी से मां को मिलवाया
  • 10/10
एक मुद्दा यह भी है कि मृत बेटी के इस वर्चुअल रियलटी (Virtual Reality) अवतार को कौन नियंत्रित कर रहा था. इसे कौन चला रहा था. अगर यह कहीं तकनीकी रूप से गड़बड़ हुआ तो जो व्यक्ति उससे मिलने आया है उसकी मानसिक स्थिति कैसी होगी. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement