इस टीवी शो पर मां और मृत बेटी दोनों ने एक दूसरे को छुआ. बातें की. साथ में खेले. मां ने बेटी को खूब प्यार किया. मृत बेटी ने मां से ये वादा भी किया कि वह फिर मिलने आएगी. क्योंकि अब उसे उस बीमारी की वजह से कोई दर्द नहीं है, जिससे उसकी मौत हुई थी. (फोटोः MBC)