सोशल मीडिया पर एक ऐसी मां की कहानी वायरल हो रही है जो अपने बेटे से 32 साल के बाद मिली. करीब तीन दशक तक बेटे की तलाश करने के बाद मां उम्मीद लगभग खो चुकी थी, तभी उन्हें बेटे से मिलने में सफलता हाथ लग गई. हालांकि, 32 साल बाद बेटे से मिलने से पहले मां को ये डर भी सता रहा था कि कहीं बेटा उसे स्वीकार करने से मना न कर दे.
32 साल बाद बेटे से मिलने की ये कहानी चीन की है. ली जिंगझी नाम की महिला के बेटे माओ यीन को 1988 में ही किडनैप कर लिया गया था और फिर बेच दिया गया.
ली जिंगझी जीन के शान्झी प्रोविन्स की रहने वाली हैं. जब बेटे माओ यीन को 1988 में किडनैप किया गया तो उसकी उम्र तीन साल भी पूरी नहीं हुई थी.
इसी साल मई में ली जिंगझी को अपने बेटे से तीन दशक बाद मिलने का मौका मिला.
इसके बाद बेटे ने जन्म देने वाली मां और पिता के साथ करीब एक महीने का
वक्त बिताया.
माओ यीन अपने माता-पिता की इकलौती संतान है, क्योंकि तब चीन में एक बच्चे की नीति पूरी तरह लागू थी. उसे तब किडनैप कर लिया गया जब उसके पिता एक होटल के पास पानी पीने के रुके थे. ली के पिता ने अपने बेटे की तलाश करने के लिए उसकी तस्वीर के साथ 1 लाख पोस्टर छपवाए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसी साल माओ यीन के बारे में पुलिस को जब किसी ने जानकारी दी तो डीएनए टेस्ट कराया गया जिससे उसके माता-पिता की पुष्टि हुई. शादीशुदा जिंदगी जी रहा माओ यीन अपने घर से करीब 700 किमी दूर चेन्ग्डू नाम के शहर में रह रहा था. असल में उसे करीब 64 हजार रुपये में एक कपल को बेच दिया गया था जिनके पास अपना कोई बच्चा नहीं था.