पहली बार मां बनी एक महिला ने ऐसी गलती की कि उसके तीन माह के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई. ये घटना है चीन की. मां ने घर में सीसीटीवी लगाया, ताकि बच्चे पर नजर रख सके. लेकिन गलती तब हुई जब वह एक अच्छी मां बनने का ऑनलाइन कोर्स करने के लिए घर के दूसरे रूम में थी. इस दौरान बच्चा पेट के बल पलट गया. (फोटोः कंकान्यूज)