scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

30 फीट ऊंचे खजूर के पेड़ पर चढ़ गया भालू, कैमरे में कैद नजारा

30 फीट ऊंचे खजूर के पेड़ पर चढ़ गया भालू, कैमरे में कैद नजारा
  • 1/5
वैसे तो राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आबादी क्षेत्रों के आसपास भालुओं का अचानक से दिख जाना आम बात है लेकिन इतना भी आम नहीं की पेड़ पर भालू चढ़ते हुए कहीं दिख जाएं.    

30 फीट ऊंचे खजूर के पेड़ पर चढ़ गया भालू, कैमरे में कैद नजारा
  • 2/5
माउंट आबू में दिलवाड़ा चौराहे के पास रविवार देर शाम रिहायशी इलाके में एक भालू के करीब 30 फीट ऊंचे खजूर के पेड़ पर चढ़ने के नजारे को देख लोगों का मजमा लग गया.
30 फीट ऊंचे खजूर के पेड़ पर चढ़ गया भालू, कैमरे में कैद नजारा
  • 3/5
लोगों के लिए रिहायशी इलाके में इस तरह का यह नज़ारा दुर्लभ था. लोग वहां रुककर भालू का पेड़ पर चढ़ते हुए वीडियो बनाने लगे. भालू भी रुका नहीं बल्कि पेड़ पर चढ़ता ही जा रहा था.
Advertisement
30 फीट ऊंचे खजूर के पेड़ पर चढ़ गया भालू, कैमरे में कैद नजारा
  • 4/5
मजमा बढ़ते देख वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शोर मचाया और भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा. भालू भी लोगों की भीड़ और शोर सुनकर पेड़ से उतर कर छिपते-छिपाते जंगल की तरफ निकल गया.

30 फीट ऊंचे खजूर के पेड़ पर चढ़ गया भालू, कैमरे में कैद नजारा
  • 5/5
मौके पर मौजूद एक स्थानीय युवक नरपत चारण ने बताया, “ भालू को खजूर (पेड़) पर चढ़ते हुए यहां पर लोगों ने देखा. कहीं न कहीं वह भोजन की तलाश में यहां आया होगा. उसे मीठा खाना बहुत पसंद है. वह आधा-एक घंटे तक दिलवाड़ा पुलिया के पास खजूर पर चढ़ा रहा. " 
Advertisement
Advertisement