scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान

कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान
  • 1/7
जीवन एक रंगमंच है और हम सब कठपुतलियां, जिसकी डोर ऊपर वाले के हाथ में है. फिल्म आंनंद का यह मशहूर संवाद गुजरात से राजस्थान के माउंट आबू घूमने आए जगदीश के लि‍ए हकीकत बन गया. दोस्तों के साथ नाचते, हंसते, खिलखिलाते जगदीश कुछ ही पलों में सब को अलविदा कह गए और उनका यह आखरी पल मोबाइल में कैद  होकर रह गया.
कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान
  • 2/7
मृतक जगदीश के मित्र योगेश ने रोते-रोते बताया क‍ि हम सूरत से 6 कपल अम्बाजी दर्शन करते हुए आबू आए थे. यहां हमारे पास घूमने के लिए दो दिन थे. हम शाम को साढ़े पांच बजे होटल में पहुंचे. उसके बाद नाश्ता किया, फ्रेश हुए और शाम को खाना खाने के लिए निकले. रेस्टोरेंट में देखा क‍ि होटल में आज गरबा का इवेंट है तो पहले गरबे के लिए सारे चल दिए.
कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान
  • 3/7
वहां सब लोग गरबा कर रहे थे. कुछ लोग बैठे हुए भी थे. तभी हमारा दोस्त अचानक गरबा करते-करते गिर गया. उसके मुंह से खून निकल आया. उसको हम उठा कर ग्लोबल हॉस्पिटल लेकर गए. उसको डॉक्टर ने देखा और देखने के बाद कहा क‍ि इसकी तो डेथ हो गई है. वो हमारा मित्र था और वो हमारे बीच नहीं रहा है.
Advertisement
कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान
  • 4/7
जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत से 6 दोस्त अपने परिवार के साथ रविवार को माउंट आबू घूमने आए थे. इससे पहले उन्होंने गुजरात स्थित अम्बाजी शक्तिपीठ में देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद दोस्तों की यह टोली माउंट आबू पहुंची.
कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान
  • 5/7
यहां इन्हें दो दिन रुकना था. यहां पहुंचने के बाद दिन भर माउंट आबू  में घूमे और मौसम का जमकर लुफ्त उठाया. दिन भर घूमने के बाद सभी लोग होटल में पहुंचे जहां सबने नवरात्र के चलते गरबा खेलने की इच्छा जाहिर की.

कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान
  • 6/7
साउंड सिस्टम और गरबे की धुन पर ये सभी गरबा खेलने लगे. काफी देर गरबा खेलने और मौज मस्ती के बीच एक दोस्त जगदीश भाई एकदम धड़ाम से जमीन पर गिर गए. जगदीश भाई के जमीन पर गिरते ही मौजूद महिला चिल्लाई और आनन- फानन में जगदीश  को नजदीकी हॉस्प‍िटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैमरे में र‍िकॉर्ड Live मौत, 2 सेकंड में न‍िकल गई डांस फ्लोर पर जान
  • 7/7
जगदीश की अचानक इस तरह हुई मौत के बाद अन्य साथियों में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू पुलिस हॉस्प‍िटल पहुंची और जानकारी ली. शव को मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Advertisement
Advertisement