कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से भारत के कई हिस्सों से हिमालय की चोटियां स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ी हैं. अब नेपाल की राजधानी काठमांडू से माउंट एवरेस्ट दिखाई दे रहा है. ये दावा काठमांडू के एक स्थानीय समाचार पत्र ने किया है. काठमांडू की घाटी, माउंट एवरेस्ट और उसके आसपास की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
लॉकडाउन से बहुत से देशों में वायु प्रदूषण का स्तर कम हो गया है. इसकी वजह से हवा साफ हो गई. नेपाल की हवा भी साफ हो गई है. पर्यटक हैं नहीं तो गाड़ियां भी नहीं चल रही हैं. इसकी वजह से भी प्रदूषण का स्तर बेहद कम है. इसलिए काठमांडू से माउंट एवरेस्ट और उसके आसपास के पहाडों की चोटियां दिख रही हैं.
आपको बता दें कि माउंट एवरेस्ट काठमांडू घाटी से करीब 200 किलोमीटर दूर है. इतनी दूर होने के बावजूद माउंट एवरेस्ट काठमांडू से दिखाई दे रहा है. ये बड़ी बात है. माउंट एवरेस्ट की इन तस्वीरों को नेपाली टाइम्स अखबार के फोटोग्राफर आभूषण गौतम ने. उन्होंने ये तस्वीरें काठमांडू घाटी के चोबार इलाके से ली हैं.
हालांकि, अप्रैल में ये स्थिति नहीं थी. काठमांडू में अप्रैल महीने में धादिंग, नुवाकोट और चितवन में जंगलों में आग और घाटी में जलाए जा रहे कचरे की वजह से घाटी के ऊपर वायु प्रदूषण का गुबार बना हुआ था. इसलिए माउंट एवरेस्ट नहीं दिखाई दे रहा था.
फिलहाल काठमांडू की हवा गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई में 70 फीसदी का सुधार आया है. माउंट एवरेस्ट की ये तस्वीरें काठमांडू घाटी से 10 मई की शाम को ली गई हैं. इस दिन काठमांडू घाटी का मौसम बेहद साफ था.
सिर्फ इतना ही नहीं नेपाल में पिछले दो महीनों में दमा, क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस, एलर्जी और सांस संबंधी बीमारियों से परेशान लोगों की संख्या में कमी आई है. पुराने मरीजों को राहत मिली है. अस्पतालों में सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या में भारी कमी आई है.