गया के दशरथ मांझी जो पूरे देश में 'माउंटेन मैन' के नाम से चर्चित हैं, जिसने प्यार की खातिर पहाड़ को काट रास्ता बना डाला था. दशरथ मांझी पर कई फिल्में भी बनी. उनके नाम पर अस्पताल, सड़क आदि बनाए गए हैं. लेकिन आज उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ है. यही नहीं दशरथ मांझी की दो वर्षीय नातिन पिंकी के लिए पूरे परिवार ने कर्ज लिया हुआ है लेकिन अब उनके पास इतने पैसे भी नहीं बचे हैं कि वह अपनी बच्ची का इलाज अच्छे से करा सकें.