वहीं, आशीष कहना है कि वह बयडीपुरा में रहता है. 10वीं कक्षा में उसके तीन विषयों में पूरक आई है और वह पिता के साथ साइकिल पर परीक्षा देने आया है. वहीं, धार प्रशासन को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने दोनों लोगों के लिए 24 तारीख तक ठहरने का इंतजाम कर दिया है. साथ ही खाने की पूरी व्यवस्था की गई है.