दरअसल, गुरुवार के दिन भिंड मे शराब की दुकानें खुल गईं. शराब की दुकानें खुलने की खबर मिलते ही शराब खरीदने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. भीड़ में अधिकांश लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था या फिर जिन लोगों ने मास्क लगाया भी था तो उसे ठीक से पहना नहीं था.