तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मेट्रोमोनियल एड को ट्वीट क्या किया, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा एड अपलोड कर दिया जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर अजीब सी शर्त लगी हुई थी.
मेट्रोमोनियल एड में एक 24 साल की रोमन कैथोलिक गर्ल लिख रही हैं कि उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और वह ऐसा दूल्हा ढूंढ रही हैं जिसे कोविशील्ड की दोनों डोज लग चुकी हों.
इस एड को अपने ट्वीट के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद शशि थरूर को ट्रोल किया जाने लगा. कुछ यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि इस उम्र में भी वे मेट्रोमोनियल एड देख रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि ऐसे फर्जी एड तो एक एप से बन सकते हैं, कम से कम इसे चेक तो कर लेते.
ट्रोल के दौरान एक ट्वीट ऐसा भी मिला जिसमें एक यूजर ने बताया कि यह एड उसने ही एक एप का प्रयोग करके बनाया है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित हों, और वह अपने काम में सफल हो गया. यह एड उसने अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है.