scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल

तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 1/10
मिस्टर इंडिया फिल्म को रिलीज हुए तीस साल हो चुके हैं. देश की पहली साइंस फिक्शन फिल्म होने के अलावा ये फिल्म श्रीदेवी के हिट रेन सॉन्ग ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ के लिए याद की जाती है.
तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 2/10
 इस गाने को बॉलीवुड के सबसे सेक्सी गानों में से एक माना जाता है. आपको बता दें कि इस गाने का आइडिया फिरोज खान का था. यही नहीं जब ये गाना शूट किया गया था उस वक्त श्रीदेवी को काफी ज्यादा बुखार था. 
तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 3/10
दरअसल फिरोज खान के साथ श्रीदेवी ने 1986 में आई फिल्म जानबाज में हर किसी को नहीं मिलता गाना शूट किया था. इस गाने में श्रीदेवी साड़ी में काफी सुंदर लग रही थी.

Advertisement
तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 4/10
श्रीदेवी को ऐसा लुक देने के लिए प्रोड्यूसर बोनी कपूर फिरोज खान की काफी तारीफ कर रहे थे. मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर के मुताबिक उन्हें अपने सामने किसी और डायरेक्टर की तारीफ सुनकर काफी जलन हुई थी.
तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 5/10
यही से उन्हें काटे नहीं कटते गाना बनाने की प्रेरणा मिली. वही, श्रीदेवी के मुताबिक इस गाने की शूटिंग काफी दिनों तक चली थी. इसके अलावा शुरुआत में वह इस गाने में इंटीमेट सीन देने में कंफर्टेबल नहीं थी. 
तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 6/10
हालांकि बाद में कोरयोग्राफर सरोज खान ने इसके लिए कंफर्टेबल किया. श्रीदेवी के मुताबिक उन्हें फिल्मों में रेन सीक्वेंस करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 7/10
श्रीदेवी कहती हैं कि मैं स्क्रिप्ट सुनते वक्त हमेशा प्रार्थना करती थी कि इसमें कोई भी रेन सीक्वेंस न हो, लेकिन यह गाना मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा.

तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 8/10
गौरतलब है इस गाने को अलीशा चिनॉय और किशोर कुमार ने आवाज दी थी. वहीं, इस गाने में सेक्सी इफेक्ट देने के लिए ब्लू लाइट में शूटिंग की गई.

तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 9/10
ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि श्रीदेवी द्वारा पहनी गई नीली शिफॉन साड़ी उस वक्त एक फैशन ट्रेंड बन गई थी. इस साल रिलीज हुई फिल्म फोर्स 2 में आखिरी बार इस गाने का इस्तेमाल हुआ था.
Advertisement
तेज बुखार में श्रीदेवी ने किया था Mr India का गाना, नहीं थीं कंफर्टेबल
  • 10/10
वहीं, प्रोड्यूसर होने के नाते बोनी फिल्म में श्रीदेवी को हीरोइन के रूप में कास्ट करना चाहते थे. दरअसल  श्रीदेवी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना था. श्रीदेवी की मां ने फीस के तौर पर 10 लाख रुपए मांगे, लेकिन अपना इंप्रेशन जमाने के लिए बोनी ने 11 लाख रुपए दे दिए.
Advertisement
Advertisement