इस वीडियो को कई क्रिकेटर देख चुके हैं और लगातार अपने व्यूज दे रहे हैं. परी की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा कहते हैं कि शॉट का नाम, तो हेलिकॉप्टर है, लेकिन लड़की रॉकेट है. क्या बैक लिफ्ट है और शॉट में क्या ताकत? मांजरेकर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मैंने देखा कि कैसे हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की जाती है. धोनी ने विकेट के बिल्कुल करीब गेंद पकड़ने के हुनर के साथ ही बल्लेबाजी की अलग तरह की तकनीक को पॉपुलर किया है, जो उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अच्छा विकल्प है.
(Photo Aajtak)