मोहम्मद अली जिन्ना ने खुद एक पारसी लड़की से शादी की थी जबकि उनकी बेटी ने जिन्ना के खिलाफ जाकर एक गैर-मुस्लिम से शादी की. दीना, मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी थीं. वह अपनी राजनीतिक विरासत से ज्यादा अपने पिता से
टकराव के लिए ही जानी गईं.
दीना वाडिया का जन्म 15 अगस्त, 1919
को हुआ था. वह मोहम्मद अली जिन्ना और रति बाई पेटिट की बेटी थीं. स्टैनली
वॉलपर्ट की पुस्तक 'जिन्ना ऑफ पाकिस्तान' के मुताबिक, "दिलचस्प संयोग था
कि जिन्ना की दूसरी औलाद 'पाकिस्तान' के पैदा होने से ठीक 28 साल और एक
घंटा पहले ही उनकी पहली औलाद का जन्म हुआ था."
(Photo: Facebook)