scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा

दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 1/10
मुंबई की भीड़भाड़ वाली पेडर रोड पर शनिवार शाम को एक अजीब नजारा देखने को मिला. यहां एक महिला रेंज रोवर कार के बोनट पर चढ़कर हंगामा कर रही थी. बाद में पता चला कि कार के बोनट पर चढ़ी महिला, रेंज रोवर कार में बैठे शख्स की पत्नी थी.
दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 2/10
ANI की खबर के मुताबिक, कार में 30 साल का शख्स एक महिला मित्र के साथ पेडर रोड से गुजरा रहा था, तभी एक सफेद कलर की कार से उसकी पत्नी वहां पहुंची जो उसका पीछा कर रही थी.

दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 3/10
पत्नी ने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी, पति की गाड़ी से टकराकर रुकवाई. इसके बाद वह गाड़ी से उतरी और कार की खिड़की की तरफ गई और उसे खोलने की कोशिश करने लगी. पति तेजी से कार के शीशे चढ़ाने लगा.
Advertisement
दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 4/10
उसके बाद महिला बीच सड़क पर ही हंगामा करने लगी और रेंजरोवर कार के बोनट पर चढ़ गई और चप्पल से विंड स्क्रीन को तोड़ने की कोशिश करने लगी.
दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 5/10
पत्नी अपनी सफेद कार से उतर के जोर-जोर से चिल्लाती है और यहां तक कि काले कलर में बैठे अपने पति को नीचे उतरने को कहती है लेकिन पति नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ.
दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 6/10
मौके पर मुंबई के ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है जो पूरी घटना को देख रही थी और सड़क पर लगे लंबे जाम को हटाने में जुटी थी. पुलिस के मना करने के बाद महिला बार-बार एक ही बात बोले जा रही थी, नीचे उतारो इसको.

दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 7/10
जब पति कार से नहीं उतरा तब गुस्से में आकर महिला ने कार की खिड़की पर हमला किया और उसके बाद कार के बोनट पर भी चढ़ गई.
दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 8/10
आखिरकार इस पूरी घटना के बाद पति मजबूर होकर कार से बाहर निकलता है और उसके बाद महिला पति को पकड़कर मारने लगती है. कुछ बातें करने के बाद दोनों सफेद कार को बीच सड़क से हटा कर बगल में लगाते हैं.
दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 9/10
सफेद गाड़ी को रोड के किनारे लगाते ही महिला गाड़ी से उतर कर काली गाड़ी की ओर भागती हुई जाती है और गाड़ी के अंदर बैठी हुई महिला पर हमला कर देती है.
Advertisement
दूसरी महिला के साथ कार में था पति, बोनट पर चढ़ पत्नी ने किया हंगामा
  • 10/10
मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की मदद से दोनों को अलग करते है और दोनों को गामदेवी पुलिस स्टेशन लेकर  जाते है लेकिन वहां जाने के बाद दोनों में से किसी ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया. पुलिस ने दोनों को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया.
Advertisement
Advertisement