टीम इंडिया की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अहम मेंबर रहे मुनाफ पटेल आज 33 साल के हो गए हैं. आमतौर पर शांत और विवादों से दूर रहने वाले मुनाफ पटेल का नाम एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट बॉबी डार्लिंग के साथ जुड़ चुका है.
2011 में बॉबी ने क्रिकेटर मुनाफ पटेल पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि मुनाफ ने उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. हालांकि, खुद मुनाफ ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया था.
बॉबी डार्लिंग ने कहा था कि मुनाफ एक मुस्लिम हैं. मैं उन्हें चैलेंज करती हूं कि वह कुरान पर हाथ रखकर कसम खाए कि उन्होंने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए थे. मैं शिरडी के बाबा के सामने कसम खाने को तैयार हूं.
यही नहीं बॉबी डार्लिंग ने कहा था कि उनके पास मुनाफ पटेल द्वारा भेजे गए वह सारे मैसेज हैं जिससे पता चलता है कि हम दोनों फिजिकली और इमोशनली काफी करीब थी. मेरे इमोशनल और शारिरिक शोषण करने के बाद अब वह पलट रहे हैं.
हालांकि बॉबी डार्लिंग ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा के साथ भोपाल के एक मंदिर में शादी कर ली थी. रमणीक भोपाल के एक जाने माने बिजनेसमैन हैं. वहीं, रमणीक उम्र में उनसे 15 साल छोटे हैं.
वहीं, मुनाफ ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी ले चुके हैं. मुनाफ के मुताबिक वह बॉबी डार्लिंग से कभी पर्सनली नहीं मिले थे. उन्होंने बॉबी को केवल एक पार्टी में देखा था. मुनाफ के मुताबिक इस घटना का उनकी इज्जत काफी असर पड़ा और लोग उनपर हंस रहे थे.
मुनाफ का जन्म गुजरात के भरूच जिले के इकहर गांव में 12 जुलाई 1983 को हुआ. उनका परिवार काफी गरीब था और मुनाफ को कई बार तो भूखा सोना पड़ता था. उनके पिता कपास के खेतों में मजदूरी करते थे.मुनाफ खेतों में खेलते-खेलते तेज गेंदबाज बने.
गौरतलब है कि इंग्लैण्ड के खिलाफ 2005 में मोहाली टेस्ट से डेब्यू करने वाले मुनाफ ने अपने पहले ही मैच में 97 रन देकर सात विकेट लिए थे और अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी. अपने करियर की शुरुआत में मुनाफ 145 से अधिक की स्पीड से गेंद डालते थे.
2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान और युवराज सिंह के बाद सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे.इसमें सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है. इस मैच में उन्होंने 40 रन देकर दो विकेट लिए थे.
साल 2011 में मुनाफ 5-6 महीने तक अपनी चोट के कारण क्रिकेट से बाहर रहे और उसके बाद वह वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाए. साल 2013 में उन्हें आखिरी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते देखा गया था.