20 नवंबर को देश भर में छठ का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार को बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन छठ की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं. हर तरफ छठ पूजा की तैयारियों का माहौल देखने के लिए मिल रहा है. धर्म और जाति से ऊपर उठकर पटना में कुछ मुस्लिम महिलाएं महापर्व छठ के लिए मिट्टी के चूल्हे बनाने में लगी हैं.
(इनपुट- राजेश कुमार झा)
पटना के वीरचंद पटेल पथ के किनारे मुस्लिम महिलाएं आजकल महापर्व छठ के लिए मिट्टी के चूल्हे बनाने में लगी हैं. 20 से अधिक महिलाएं सेवाभाव के साथ छठी मइया के व्रत के लिए चूल्हे तैयार कर रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ परिवारों की यह परंपरा है तो कई ने इसे आस्था से जोड़ रखा है.
चूल्हा बनाने वाली महिला ने बताया, एक चूल्हे को बनाने में 150 रुपये का खर्च आता है और वह एक दिन में 10 मिट्टी का चूल्हे बनाती है और 250 से 300 रुपयों में बेचती है. ये महिलाएं पिछले कई सालों से इस काम में जुटी हैं.
इन महिलाओं का कहना है कि वो छठ पूजा का पूरा ख्याल रखकर सात्विक तरीके से नहा धोकर चूल्हा बनाती हैं. लोग हमसे चूल्हा खरीदते हैं कभी किसी ने मुस्लिम होने पर एतराज नहीं किया है.