scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैमरे में नजर आया दुनिया का सबसे बड़ा जानवर, 82 फीट लंबाई और 1 लाख किलो वजन

ब्लू व्हेल.
  • 1/5

आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के समुद्र तट के पास दुनिया का सबसे बड़ा जानवर कैमरे में कैद हुआ है. इसकी लंबाई 82 फीट और वजन करीब 1 लाख किलो है. 

ब्लू व्हेल.
  • 2/5

डेली स्टार की खबर के अनुसार, दुनिया के इस सबसे बड़े जानवर का नाम ब्लू व्हेल है जिसके फुटेज बहुत ही रेयर हैं. इस नजारे को @seansperception  इंस्टाग्राम नाम के यूजर ने 18 अगस्त को अपलोड किया था जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
 

ब्लू व्हेल.
  • 3/5

ब्लू व्हेल सतह पर कम ही नजर आती हैं और उन्हें देख पाना बहुत ही दुर्लभ होता है. ब्लू व्हेल का यह वीडियो भी आसमान से रिकॉर्ड किया गया है.

Mysterious blue whale and world's biggest animal caught in ultra-rare sighting

Advertisement
ब्लू व्हेल.
  • 4/5

ब्लू व्हेल समुद्र में तटों से बहुत दूर रहती हैं. उनकी संख्या बहुत बड़े इलाके मे फैली होती हैं. उनक माइग्रेशन और रहने की जगह के बारे में बहुत कम जानकारी मौजूद है. 

ब्लू व्हेल.
  • 5/5

ब्लू व्हेल 36 हजार किलोग्राम तक रोज खाना खाती है. उनके खाने में ज्यादातर क्रिल होती हैं.  ब्लू व्हेल की जीभ एक हाथी के बराबर और उसका दिल एक कार के बराबर होता है.

Advertisement
Advertisement