अमेरिका के रेगिस्तान के बीच दिखाई पड़ा धातु का मोनोलिथ (Metal Monolith) चार दिन गायब होने के बाद अब रोमानिया में दिखाई पड़ा है. रोमानिया में ये मेटल मोनोलिथ किसी स्थानीय शख्स का मजाक है या फिर कोई एलियन गतिविधि. इस रहस्यमयी मेटल मोनोलिथ को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही थी. (फोटोः एपी)
रोमानिया के पहाड़ी इलाके में स्थित नीम काउंटी (Neamt County) के डैसियन किले के बाहर यह मेटल मोनोलिथ दिखाई पड़ा है. ऐसा ही धातु का खंभा अमेरिका के उटाह के रेगिस्तान में दो हफ्ते पहले दिखाई दिया था. लेकिन चार दिन पहले वह गायब हो चुका है. यह हॉलीवुड निर्माता स्टैनले क्यूब्रिक्स की 1968 में आई फिल्म '2001: अ स्पेस ओडिसी' से मेल खाता है. यह फिल्म ऑर्थर सी क्लार्क की नॉवेल पर आधारित थी. (फोटोः रॉयटर्स)
क्यूब्रिक्स की फिल्म में एलियन मोनोलिथ इंसानों के विकास की कहानी बताता है. फिल्म में दिखाया गया एलियन ढांचा रोमानिया और अमेरिका में दिखाई पड़े मेटल मोनोलिथ से ज्यादा खूबसूरत था. (फोटोः एपी)
रोमानिया के जर्नलिस्ट जियार पियात्रा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रोमानिया में भी एक हफ्ते रहने के बाद ये मेटल मोनोलिथ गायब हो गया. 9 फीट ऊंचा मेटल मोनोलिथ कहां गया, किसी को कोई खबर नहीं है. स्थानीय मीडिया के अनुसार एक स्थानीय वेल्डर ने इसे बनाया था और उसे एक पथरीले स्थान पर खड़ा कर दिया था. रोमानिया का मेटल मोनोलिथ खराब तरीके से वेल्ड किया गया था. (फोटोः एपी)