scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑस्ट्रेलियाः पुलिस से डरकर मगरमच्छों के इलाके में जा छिपा भगोड़ा, घोंघा खाकर रहा जिंदा

Naked Fugitive found in Crocodile waters
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया में पुलिस से डरकर एक भगोड़ा क्रिमिनल ऐसी जगह जाकर छिप गया जहां मौत के सिवा कुछ नहीं था. वह छिपने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तरी इलाके में स्थित ऐसे मैनग्रूव्स में जा पहुंचा, जहां के पानी में खतरनाक मगरमच्छ हैं. वो कई दिनों तक यहां छिपा रहा. उसके कपड़े फट गए. वो जिंदा घोंघे खाकर भूख शांत करता रहा. आइए जानते हैं इस भगोड़े के बारे में...(फोटोः कैम फॉस्ट)

Naked Fugitive found in Crocodile waters
  • 2/6

ऑस्ट्रेलिया के डार्विन इलाके में रहने वाले दो मछुआरे केविन ज्वाइनर और कैम फॉस्ट मैनग्रूव्स की तरफ मछली पकड़ने निकले थे. तभी उन्हें किसी आदमी की आवाज सुनाई दी. नजदीक जाकर देखा तो एक बिना कपड़ों का आदमी पेड़ों की डालों के ऊपर लटका हुआ मदद मांग रहा था. (फोटोः कैम फॉस्ट)

Naked Fugitive found in Crocodile waters
  • 3/6

केविन और कैम ने उसे ध्यान से देखा तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. शरीर पर मच्छरों के काटने के निशान थे. वो मिट्टी में सना हुआ था. वह बेहद दुबला और कमजोर दिख रहा था. उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Naked Fugitive found in Crocodile waters
  • 4/6

कैम और केविन ने कहा कि हमें नहीं मालूम कि वह कितने दिन से यहां छिपा था. लेकिन बातचीत में भगोड़े ने बताया कि वह शायद नए साल की पूर्व संध्या पर आया था. उसे कुछ ठीक से याद नहीं है. वह उस इलाके में टहलते हुए आया था और रास्ता भटक गया था. (फोटोः गेटी) 

Naked Fugitive found in Crocodile waters
  • 5/6

पुलिस से भागे हुए इस आदमी को केविन और कैम ने नाव पर बिठाया. उसे एक जोड़ा हाफ पैंट दिया और पीने के लिए बीयर दी. इसके बाद उसे लेकर वो डार्विन शहर की ओर चले गए. जैसे ही वह भगोड़ा एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. (फोटोः कैम फॉस्ट) 

Naked Fugitive found in Crocodile waters
  • 6/6

ऑस्ट्रेलिया के नॉर्दन टेरीटरी वॉच कमांडर लेन टर्नर ने बताया कि भगोड़े का पुलिस निगरानी में इलाज हो रहा है. उसके ऊपर कई केस दर्ज हैं, जिसमें हथियार के बल पर लूट और जमानत की समय खत्म होने के बाद भागने का आरोप है. ठीक होने के बाद उसे जेल में शिफ्ट किया जाएगा. (फोटोः कैम फॉस्ट)

Advertisement
Advertisement