आज के दौर में इंसान अपनी रोजमर्रा की आदतें भूल सकता है लेकिन स्मार्टफोन बिल्कुल नहीं. जैसे लोगों के लिए सांस लेना या खाना जरूरी है अब वैसे ही स्मार्टफोन भी लोगों के जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है. शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो स्मार्टफोन इस्तेमाल न करता हो. ऐसे में हर आम इंसान यह जानना चाहता है कि आखिरकार दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह पल-पल घटने वाली सूचनाओं को जानने के लिए कौन सा मोबाइल अपने पास रखते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि पीएम मोदी और अमित शाह सहित सरकार के अहम मंत्री कैसे स्मार्टफोन से 24 घंटे अपने मंत्रालय के कामकाज पर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उनकी सरकार में कई प्रमुख मंत्री भी टेक-सेवी हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहने के लिए एप्पल और एंड्रोएड के वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन्स का उपयोग करते हैं. इसके अगुआ गैजेट प्रेमी पीएम मोदी ही हैं, जो एप्पल की डिवाइसेज का उपयोग करते हैं. पीएम मोदी को तकनीक से बेहद लगाव हैं.
पीएम मोदी को 2018 में चीन और दुबई की आधिकारिक यात्रा के दौरान आईफोन6 सीरीज का फोन उपयोग करते हुए देखा गया था. गैजेट्स के लिए अपना प्रेम स्वीकार करते हुए मोदी सुरक्षा कारणों से एप्पल की सर्वश्रेष्ठ डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. मोदी के ट्विटर पर 4.82 करोड़ फॉलोवर्स हैं. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 11 करोड़ फॉलोवर्स के साथ वह 9.6 करोड़ फॉलोवर वाले ट्रंप से आगे हैं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्तमान में ब्रांड न्यू एप्पल एक्सएस का उपयोग करते हैं. आईएएनएस के मुताबिक जब बात पेशेवर काम की आती है तो शाह अपनी टीम से जुड़ने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों का उपयोग करते हैं. शाह के वर्तमान में ट्विटर पर 1.4 करोड़ फॉलोवर हैं.
मोदी सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान दो स्मार्टफोन -आईफोन और एंड्रोएड आधारित मोबाइल- का उपयोग करते हैं. अपडेट रहने और कार्यालय संबंधित सभी कार्यों पर निगरानी रखने के लिए वह व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं. प्रधान के वर्तमान में ट्विटर पर 11 लाख फॉलोवर हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फेसबुक और ट्विटर दोनों पर सक्रिय हैं.
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से सांसद नितिन गडकरी कार्यालय के दैनिक कार्यों पर नजर रखने के लिए ट्विटर और फेसबुक को तरजीह देते हैं. अपनी टीम पर निगरानी रखने के लिए वह ट्विटर और फेसबुक का लगातार उपयोग करते हैं. गडकरी के वर्तमान में ट्विटर पर 51.5 लाख फॉलोवर हैं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए सरकारी अधिकारियों और जनता से जुड़ने के लिए सिर्फ ट्विटर का उपयोग करती हैं. ट्विटर पर उनके 22.3 लाख फॉलोवर हैं. इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करते हैं और व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. बता दें कि पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम के बाद भारत में स्मार्टफोन के उपयोग में भारी उछाल आया है.