जानिए...क्या-क्या हैं कार्गो शिप में
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का कार्गो शिप (Cargo Ship) स्पेसएक्स ड्रैगन में 3600 पाउंड यानी 1632 किलोग्राम के बेहद जरूरी वैज्ञानिक उपकरण, प्रयोगशालाओं में उपयोग किया गया केमिकल आदि है. साथ ही इसमें एक चूहा, खराब बैटरियां और एक माइक्रोस्कोपिक जीव भी है. इस शिप में भेजा जाने वाला सामान एस्ट्रोनॉट्स क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर ने रखा था. दोनों अभी स्पेस स्टेशन पर ही हैं. (फोटोः नासा)