scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बड़ी सफलताः नासा ने खोजी दूसरी पृथ्वी, जहां मौजूद है पानी

बड़ी सफलताः नासा ने खोजी दूसरी पृथ्वी, जहां मौजूद है पानी
  • 1/6
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आकार का रहने योग्य ग्रह खोज लिया है. खास बात यह है कि इसकी सतह पर तरल पानी भी मौजूद है. नासा ने अमेरिकन एस्ट्रनॉमिकल सोसाइटी की 235वीं बैठक में इसका खुलासा किया. नासा ने बताया कि यह ग्रह हमारे सौर मंडल से नजदीक है. इसकी दूरी करीब 100 प्रकाश वर्ष है. आइए जानते हैं इस ग्रह के बारे में...(फोटोः नासा)
बड़ी सफलताः नासा ने खोजी दूसरी पृथ्वी, जहां मौजूद है पानी
  • 2/6
नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) और स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप (Spitzer Space Telescope) ने इस ग्रह को खोजा है. नासा के वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का नाम दिया है TOI 700D. यह सूरज जैसे एक तारे TOI 700 के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. TOI 700 का वजन हमारे सूरज से आधा है और इसका तापमान भी 40 फीसदी कम है. (फोटोः नासा)
बड़ी सफलताः नासा ने खोजी दूसरी पृथ्वी, जहां मौजूद है पानी
  • 3/6
TOI 700 के चारों तरफ कुल मिलाकर तीन ग्रह चक्कर लगा रहे हैं. इनमें से दो ग्रह TOI 700 से काफी दूर हैं, लेकिन TOI 700D इतनी नजदीक है कि इस पर जीवन संभव है. अन्य दोनों ग्रहों में से एक पथरीला और दूसरा गैसों से भरा हुआ है. (फोटोः नासा)
Advertisement
बड़ी सफलताः नासा ने खोजी दूसरी पृथ्वी, जहां मौजूद है पानी
  • 4/6
नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक डोराडो स्वॉर्डफिश नक्षत्र में स्थित है. जो हमारी आकाशगंगा के दक्षिण में स्थित है. हालांकि, नासा के वैज्ञानिक अभी TOI 700D के वातावरण और सतह के तापमान और बनावट का मॉडल तैयार कर रहे हैं. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह ग्रह किस चीज से बना है. (फोटोः नासा)
बड़ी सफलताः नासा ने खोजी दूसरी पृथ्वी, जहां मौजूद है पानी
  • 5/6
TOI 700D ग्रह हमारी पृथ्वी के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा बड़ा है. यह अपने सूरज यानी TOI 700 का 37 दिनों में एक चक्कर लगाता है. इसे अपने सूरज से 86 फीसदी ऊर्जा मिलती है. (फोटोः नासा)
बड़ी सफलताः नासा ने खोजी दूसरी पृथ्वी, जहां मौजूद है पानी
  • 6/6
अपनी पृथ्वी से इस ग्रह तक जाने में लगेंगे करीब 37.30 लाख साल. कैसे? जानिए...अगर हम नासा के यान डिस्कवरी से 8 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से चले तो एक प्रकाश वर्ष की दूरी तय करने में लगेंगे 37,200 साल. यानी 100 प्रकाश वर्ष की दूरी तय करने में लगेंगे 37.30 लाख साल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement