दरअसल, नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की गई हैं. कैप्शन में लिखा गया, 'सुंदर मंगल ग्रह! लाल ग्रह के वायुमंडल, मौसम, सतह
पर पानी, आदि का अध्ययन करने के लिए आज से 15 साल पहले हमारे MRO को लांच किया गया था. इस मिशन को भेजी गई तस्वीरों के लिए भी जाना जा सकता है'