scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

NASA का ये टेस्ट सफल रहा तो US से दिल्ली पहुंचेंगे 8 घंटे में

NASA का ये टेस्ट सफल रहा तो US से दिल्ली पहुंचेंगे 8 घंटे में
  • 1/6
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक ऐसे विमान को बना चुका है जो आपको ध्वनि की गति से डेढ़ गुना ज्यादा रफ्तार से आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है. अगर इस विमान की तकनीक के आधार पर नए विमान बनाए गए तो अगले दो साल में आप दोबारा ध्वनि की गति से ज्यादा की स्पीड से उड़ सकेंगे. यानी न्यूयॉर्क से दिल्ली की दूरी करीब 8 घंटे में पूरी हो जाएगी. जिसमें अभी करीब 15 घंटे लगते हैं.

NASA का ये टेस्ट सफल रहा तो US से दिल्ली पहुंचेंगे 8 घंटे में
  • 2/6
इस विमान का नाम है X-59 क्वेस्ट

नासा के इस विमान का नाम है X-59 क्वेस्ट. तीन दशकों से नासा इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है कि कैसे सुपरसोनिक स्पीड पर सोनिक बूम (धमाकेदार आवाज) को कम किया जा सके. उन्हें अब इस विमान की बदौलत यह सफलता मिली है. अब तक इसके सारे परीक्षण सही रहे हैं.
NASA का ये टेस्ट सफल रहा तो US से दिल्ली पहुंचेंगे 8 घंटे में
  • 3/6
निर्माण की अनुमति मिली कंपनी को

नासा ने बताया कि अब अमेरिकी सरकार ने लॉकहीड मार्टिन कंपनी को इस विमान के सार्वजनिक निर्माण की अनुमति दी है. हालांकि इसके डिजाइन में बदलाव किया जाएगा, ताकि इसमें ज्यादा यात्री बैठ सकें.
Advertisement
NASA का ये टेस्ट सफल रहा तो US से दिल्ली पहुंचेंगे 8 घंटे में
  • 4/6
सबकुछ सही रहा तो 2021 में पहली उड़ान

नासा ने बताया कि अभी तक X-59 क्वेस्ट विमान की परीक्षण उड़ानें ही चल रही थीं. लेकिन अब इसके निर्माण की अनुमति मिल चुकी है. तो 2020 अंत तक इस विमान का नागरिक स्वरूप सामने आ जाएगा. 2021 तक पहली उड़ान हो जाएगी. यह 55 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ेगा. (फोटो विमान के कॉकपिट का)
NASA का ये टेस्ट सफल रहा तो US से दिल्ली पहुंचेंगे 8 घंटे में
  • 5/6
1755 करोड़ रूपए लागत, 1510 KM प्रति घंटा रफ्तार

नासा के अनुसार इस विमान के परीक्षण और आगे के विकास के लिए करीब कुल 1755 करोड़ से ज्यादा लगेंगे. लॉकहीड मार्टिन इसी लागत के तहत ही इसके नए वर्जन का निर्माण करेगी. X-59 क्वेस्ट विमान की अधिकतम गति है 1,510 किमी प्रतिघंटा यानी न्यूयॉर्क से दिल्ली की दूरी (11765 KM) 8 घंटे में पूरी हो जाएगी.
NASA का ये टेस्ट सफल रहा तो US से दिल्ली पहुंचेंगे 8 घंटे में
  • 6/6
कॉनकॉर्ड था पहला सुपरसोनिक नागरिक विमान

वर्ष 2003 में उस समय का सुपरसोनिक नागरिक विमान एक हादसे के बाद बंद कर दिया गया. इस विमान की अधिकतम गति 2000 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा था. यानी ध्वनि की गति से करीब दोगुनी ज्यादा. लेकिन, जैसे ही ध्वनि की गति का बैरियर तोड़ती थी, बहुत सोनिक बूम होता था. यानी बम फटने जैसी डरावनी आवाज. इसलिए इसका संचालन बंद कर दिया गया. (सभी फोटोः नासा/लॉकहीड मार्टिन)
Advertisement
Advertisement