1755 करोड़ रूपए लागत, 1510 KM प्रति घंटा रफ्तार
नासा के अनुसार इस विमान के परीक्षण और आगे के विकास के लिए करीब कुल 1755 करोड़ से ज्यादा लगेंगे. लॉकहीड मार्टिन इसी लागत के तहत ही इसके नए वर्जन का निर्माण करेगी. X-59 क्वेस्ट विमान की अधिकतम गति है 1,510 किमी प्रतिघंटा यानी न्यूयॉर्क से दिल्ली की दूरी (11765 KM) 8 घंटे में पूरी हो जाएगी.