गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के हर स्कूल में भारत के राष्ट्रीय गान "जन-गण-मन" को गाया जाता है लेकिन यूपी के एक शहर में "जन-गण-मन" को गाने से रोक कर उसकी जगह "सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा" गाया गया.
पीलीभीत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा हनफिया पूरनपुर में झंडा रोहण के अवसर पर ''जन-गण-मन'' (राष्ट्रीय गान) को बीच मे रोक दिया गया. जन-गण-मन को रोक कर "सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा " गाया गया. मदरसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के व्यापारियों को गेस्ट बनाया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)