scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गणतंत्र द‍िवस पर मदरसे में गाया जा रहा था राष्ट्रगान, बीच में ही रोका

गणतंत्र द‍िवस पर मदरसे में गाया जा रहा था राष्ट्रगान, बीच में ही रोका
  • 1/6
गणतंत्र द‍िवस के अवसर पर भारत के हर स्कूल में भारत के राष्ट्रीय गान "जन-गण-मन" को गाया जाता है लेक‍िन यूपी के एक शहर में "जन-गण-मन" को गाने से रोक कर उसकी जगह "सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा" गाया गया.

पीलीभीत में गणतंत्र द‍िवस के अवसर पर मदरसा हनफिया पूरनपुर में झंडा रोहण के अवसर पर ''जन-गण-मन'' (राष्ट्रीय गान) को बीच मे रोक दिया गया. जन-गण-मन को रोक कर "सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा " गाया गया. मदरसे में गणतंत्र द‍िवस के अवसर पर कस्बे के व्यापारियों को गेस्ट बनाया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
गणतंत्र द‍िवस पर मदरसे में गाया जा रहा था राष्ट्रगान, बीच में ही रोका
  • 2/6
गणतंत्र द‍िवस के अवसर पर व्यापारी नेता और राइस मिल माल‍िक अजमेर सिंह मदरसों के बच्चों के साथ नेशनल एंथम गा रहे थे. तभी पास में खड़े सपा नेता व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष  हाजी लाडले ने उन्हें रोक दिया और "सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा " गाने को कहा.
गणतंत्र द‍िवस पर मदरसे में गाया जा रहा था राष्ट्रगान, बीच में ही रोका
  • 3/6
इतना ही नहीं, इसका वीडियो बना कर हाजी लाडले ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हाजी लाडले ने पहले तो अपने साथी को "जन-गण-मन" गाने से रोका फिर इसका वीडियो बना कर खुद ही सोशल मीडिया पर डाल दिया.
Advertisement
गणतंत्र द‍िवस पर मदरसे में गाया जा रहा था राष्ट्रगान, बीच में ही रोका
  • 4/6
हालांकि बाद में हाजी लाडले ने इस वीडियो का अपनी फेसबुक वॉल से हटा दिया लेकिन तब तक व्हाट्सएप के जरिए यह वीडियो वायरल हो चुका था.

गणतंत्र द‍िवस पर मदरसे में गाया जा रहा था राष्ट्रगान, बीच में ही रोका
  • 5/6
वीड‍ियो वायरल होने के बाद से मदरसे के मौलाना, मौलवी और व्यापारी गायब हो गए हैं जब‍क‍ि हिन्दू नेता इस वाकये पर विरोध जता रहे हैं.

गणतंत्र द‍िवस पर मदरसे में गाया जा रहा था राष्ट्रगान, बीच में ही रोका
  • 6/6
हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विष्णु वर्मा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीड‍िया पर आया है जिसमें "जन-गण-मन" को गाने से रोका गया. हम इसकी शिकायत करेंगे.
Advertisement
Advertisement