scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पांच करोड़ का सिंहासन हुआ गायब, नवाब के बेटे ने लगाया चोरी का आरोप

 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 1/8

ये तो सभी जानते हैं की आजादी के पहले भारत कई रियासतों में बंटा हुआ था. 1947 के बाद रियासतें तो खत्म हो गईं लेकिन इन राज परिवारों में संपत्ति की लड़ाई अब तक चल रही है. (इनपुट - आमिर खान)

 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 2/8

ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर में सामने आया है. वहां के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति को लेकर मुकदमे के पक्षकार और उनके बेटे काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने हीरे-जवाहरात से जड़े हुए नवाब के सिंहासन के गायब होने का आरोप लगाया है. नवेद मियां के मुताबिक बाजार में उस सिंहासन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है.

 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 3/8

नवेद मियां ने नवाब रामपुर के सिंहासन के गायब होने का मुद्दा उठाते हुए कहा की इसकी कीमत उन पक्षकारों से वसूली जाएगी जिनके कब्जे में नवाब का महल खास बाग पैलेस था. इसकी तस्वीरों और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर इसका मूल्यांकन पांच करोड़ रुपये आंका गया है.

Advertisement
 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 4/8

इस संबंध में नवेद मियां ने बताया कि दो थ्रोंस (सिंहासन) होते थे. एक हामिद मंजिल में दरबार हॉल में रखा जाता था जहां दरबार लगता था वहीं दूसरा सिंहासन हामिद मंजिल में रहता था जो चांदी का था. 1949 में मर्जर के बाद दोनों सिंहासन खासबाग लाए गए थे.

 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 5/8

इनमें से एक सिंहासन को दरबार हॉल में रखा गया था जो चांदी का था. वहीं दूसरा सिंहासन जो क्रिस्टल वाला था उसे ब्लू रूम में रखा गया था. ब्लू रूम वो कमरा था जहां ज्यादातर शीशे और चांदी के सामानों को रखा गया था.
 

 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 6/8

साल 1982 में नवाब रजा अली खान के इंतकाल के बाद ये दोनों सिंहासन खास बाग में मौजूद थे. अब चांदी वाला सिंहासन गायब है. नवेद मियां ने उस सिंहासन के चोरी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा नवाब की मौत के बाद चांदी वाला सिंहासन गायब हो गया. या तो उसे बेच दिया गया या बेटी के घर में गया या कहीं और मुझे नहीं पता.

 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 7/8

सिंहासन के गायब होने पर नवेद मियां ने कहा कि यह सिर्फ हमारे परिवार का हिस्सा नहीं था बल्कि यह नेशनल ट्रेजर है जिसका मतलब हुआ कि यह इस देश की विरासत है.
 

 चोरी हुआ नवाब का सिंहासन
  • 8/8

अब अगर सिंहासन को बरामद नहीं किया जाता है तो उसकी जो भी कीमत होगी कोर्ट हिस्सेदारों के शेयर से वसूलेगी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि वकीलों से बात करनी पड़ेगी. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का जो जजमेंट है उसको स्थानीय प्रशासन को लागू करना है. 

Advertisement
Advertisement