scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑपरेशन में महिला के पेट में तौलिया भूलकर डॉक्टर ने लगा दिए टांके और फिर...

महिला के पेट में तौलिया भूल गया डॉक्टर
  • 1/6

बिहार के गया में एक डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान 21 साल की महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया. दरअसल मीरा देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद खिजरसराय इलाके के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं) (इनपुट - विमलेन्दु चैतन्य)

महिला के पेट में तौलिया भूल गया डॉक्टर
  • 2/6

29 जुलाई को डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया था. इसके बाद दर्द कम होने की जगह महिला की तकलीफ बढ़ती ही गई. ऑपरेशन के बाद उसे लगातार दर्द हो रहा था और पस निकल रहा था.

महिला के पेट में तौलिया भूल गया डॉक्टर
  • 3/6

परेशान परिजन मरीज को लेकर पटना पहुंचे लेकिन फिर भी महिला की तकलीफ कम नहीं हुई. फिर परिजनों ने महिला को दूसरे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने सिटी स्कैन कराने की सलाह दी. सिटी स्कैन की रिपोर्ट देख डॉक्टर चौंक गए, क्योंकि महिला के पेट में एक जगह कुछ सामान दिखाई दे रहा था.

Advertisement
महिला के पेट में तौलिया भूल गया डॉक्टर
  • 4/6

जब डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन किया तो वो चौंक गए क्योंकि महिला के पेट से तौलिया निकला. इस तौलिए का इस्तेमाल डॉक्टर आमतौर पर ऑपरेशन के दौरान करते हैं. 

महिला के पेट में तौलिया भूल गया डॉक्टर
  • 5/6

महिला के परिजन मोहन कुमार ने बताया कि उसके भाई की पत्नी का पहला प्रसव होना था. इसके लिए गया शहर के आनंदी माई मोड़ के पास एक निजी क्लिनिक में महिला को भर्ती कराया था. 29 जुलाई को डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था लेकिन ऑपरेशन के बाद से महिला को लगातार पेट में दर्द रहता था.

महिला के पेट में तौलिया भूल गया डॉक्टर
  • 6/6

डॉक्टर के मुताबिक मरीज की हालत नाजुक है और उसे लगातार खून चढ़ाने की जरूरत हो रही है. वहीं मरीज के परिजन पेट में तौलिया छोड़ने वाले डॉक्टर के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement