इनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में 61,669 मौत हुई हैं. उसके बाद इटली (27,682), यूके (26,097), स्पेन (24,275), फ्रांस (24,087), बेल्जियम (7,501), जर्मनी (6,467), ईरान (5,957), ब्राजील (5,513) और नीदरलैंड्स (4,711) हैं. चीन में कोरोना वायरस से अभी तक 4,633 मौतें हुई हैं. (Photo: Reuters)