उन्होंने बताया, 'कोरोना वायरस की रोकथाम और तेजी से इसके संक्रमण की जांच करने के लिए देशभर में प्रयोगशालाओं का पूरा नेटवर्क तैयार किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस की जांच, रोगियों की चिकित्सा और प्रयोगशालाओं की कार्यप्रणाली बेहतर और सुचारू बनाए रखने के लिए देशभर में फैले इन संस्थानों के बीच तालमेल बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न संस्थाओं के बीच तालमेल बैठाने का किया जा रहा है.' (Photo-Reuters)