scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा

चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा
  • 1/7
कुछ हफ्ते पहले चीन ने कोरोना वायरस पर काबू कर लेने का दावा किया था. लेकिन डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अब चीन में रहस्यमय तरीके से फिर से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. चीन के कम से कम 2 शहरों में 'वुहान स्टाइल' में लॉकडाउन किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा
  • 2/7
चीन के नॉर्थ ईस्ट में स्थित डोंगबेई क्षेत्र में कोरोना वायरस का खतरा पैदा हो गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 10.8 करोड़ की आबादी वाले पूरे डोंगबेई को लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है.
चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा
  • 3/7
जिलिन प्रोविन्स में ट्रेन और बस की सुविधा बंद कर दी गई है. स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं और हजारों लोगों को क्वारनटीन में डाल दिया गया है. यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है जब चीन के लोग समझ रहे थे कि कोरोना महामारी उनके यहां खत्म हो गई. हालांकि, आधिकारिक तौर से जिलिन में कोरोना के 38 मामले ही बताए जा रहे हैं.
Advertisement
चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा
  • 4/7
मंगलवार को चीन के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के जिलिन शहर में 2 अस्पतालों को भी कोरोना वायरस के इलाज के लिए अधिकृत किया गया. बड़ी संख्या में कोरोना संदिग्धों का इलाज इन हॉस्पिटल में किया जा सकेगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा
  • 5/7
जिलिन राज्य के दो शहरों में कड़े लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इसके बाद आसपास के इलाकों में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा महसूस किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा
  • 6/7
जिलिन के शुलन की आबादी करीब 7 लाख है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि शुलन में जो भी लोग नियमों को तोड़ेंगे उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.
चीन: रहस्यमय तरीके से फैल रहा कोरोना, 2 शहर वुहान स्टाइल में बंद, 10 करोड़ आबादी पर खतरा
  • 7/7
चीन जहां एक तरफ वुहान से लॉकडाउन हटाकर देश में सामान्य स्थिति दिखाने की कोशिश कर रहा था, वहीं नए मामलों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. चीन में आधिकारिक तौर से कोरोना के कम आंकड़े दिखाए जाने पर पहले से कई देश शक करते रहे हैं.
Advertisement
Advertisement