scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना के बाद एक और महामारी बनी मुसीबत, 50 फीसदी है डेथ रेट

China
  • 1/8

कोरोना की वजह से पहले ही पूरी दुनिया परेशान है और अब बर्ड फ्लू के नए घातक रूप में सामने आने से चीन समेत पूरी दुनिया एक और महामारी की आशंका से सहमी हुई है. चीन के रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा बर्ड फ्लू के एक नए और घातक रूप का पता लगाया गया है जिसमें मृत्यु दर 50% है. इसे "गंभीर खतरा" के रूप में वर्णित किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

China
  • 2/8

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि चीन में H5N6 बर्ड फ्लू से इंसानों के संक्रमित होने के मामले में हाल ही में वृद्धि चिंता का कारण है और इसके लिए "कड़ी निगरानी" की आवश्यकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

China
  • 3/8

साल 2014 में बर्ड फ्लू से इंसानों के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आने के बाद अब तक 48 लोग H5N6 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुए हैं, उनमें से एक तिहाई मामलों की चीन में पुष्टि हुई है. चीन के गुआंग्शी प्रांत में पिछले 3 महीनों के दौरान कई लोग बर्ड फ्लू से संक्रमित हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
birdflu
  • 4/8

बीमारी की गंभीरता विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय है. जिन लोगों के इस वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें से आधे लोगों की मौत हो चुकी है, और बाकी सभी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

China
  • 5/8

डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने कहा: "चीन में प्रभावित क्षेत्रों और आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक भौगोलिक निगरानी की तत्काल आवश्यकता है ताकि जोखिम को बेहतर ढंग से समझा जा सके और हाल ही में मनुष्यों के लिए इससे लड़ने की क्षमता में बढ़ोतरी किया जा सके." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

China
  • 6/8

अभी तक, H5N6 वायरल केवल उन लोगों को संक्रमित करने के लिए माना जाता है, जिनका पोल्ट्री फॉर्म के साथ सीधा संपर्क होता है, हालांकि जुलाई में वायरस के लिए पॉजिटिव पाई जाने वाली 61 साल की महिला का कहना है कि वह यह नहीं बता सकती कि कैसे संक्रमित हुई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

China
  • 7/8

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने बीएनओ न्यूज को बताया कि इस वायरस के मानव-से-मानव संचरण की संभावना नहीं है. "वर्तमान में उपलब्ध महामारी विज्ञान और वायरोलॉजिकल सबूत बताते हैं कि ए (एच 5 एन 6) इन्फ्लूएंजा वायरस मनुष्यों के बीच निरंतर संचरण की क्षमता हासिल नहीं की है, इसलिए मानव से मानव में ह्यूमन स्प्रेड (संक्रमण) की संभावना कम है.'' (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

China
  • 8/8

चीन के रोग नियंत्रण केंद्र की एक रिपोर्ट जिसमें एच5एन6 के प्रसार को पोल्ट्री उद्योग और मानव स्वास्थ्य के लिए एक "गंभीर खतरा" बताया गया है उसमें दो रोगियों से लिए गए नमूनों में कई उत्परिवर्तन का उल्लेख किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement