scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US में फैल रही नई बीमारी, 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह

US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 1/9
कोरोना वायरस के बाद अब अमेरिका के कई राज्यों में नई बीमारी फैल रही है. इस बीमारी के फैलने की वजह बन रही लाल और पीली प्याज. इस बीमारी की वजह से अब तक अमेरिका के 34 राज्यों में 400 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने लोगों को प्याज खाने को लेकर एहतियात बरतने और सतर्क रहने की चेतावनी दी है. (फोटोः गेटी)
US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 2/9
अमेरिका के कई राज्यों में लाल और पीली प्याज से सैल्मोनेला बैक्टीरिया का संक्रमण फैल रहा है.यहां के 34 राज्यों में 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने अलर्ट जारी किया है. (फोटोः गेटी)
US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 3/9
CDC ने लोगों को थॉमसन इंटरनेशनल नाम की कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए प्याज को न खाने की नसीहत जारी की है. चेतावनी दी है कि अगर इस कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए प्याज से खाना बनाया है या प्याज रखा है तो उसे तुरंत उपयुक्त जगह पर फेंक दें. (फोटोः गेटी)
Advertisement
US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 4/9
कनाडा में भी सैल्मोनेला बैक्टीरिया के संक्रमण के केस सामने आए हैं. इस बैक्टीरिया की वजह से कनाडा में अब तक 60 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.  (फोटोः गेटी) 
US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 5/9
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि अमेरिका के 34 राज्यों में संक्रमण फैलाने वाला सैल्मोनेला का सीधा संबंध लाल प्याज से है. (फोटोः गेटी)
US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 6/9
वहीं, CDC ने कहा है कि शुरुआती मामले 19 जून से 11 जुलाई के बीच सामने आए थे. थॉमसन इंटरनेशनल लाल, सफेद, पीली और मीठी प्याज को वापस मंगा लिया गया है. इस कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए किसी भी प्याज को खाने या घर में रखने की जरूरत नहीं है. (फोटोः गेटी)
US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 7/9
इस बैक्टीरिया की वजह से जब आप बीमार होते हैं तो आपको डायरिया, बुखार और पेट में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके लक्षण 6 घंटे से लेकर 6 दिन में कभी भी दिख सकते हैं. (फोटोः गेटी)
US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 8/9
सैल्मोनेला बैक्टीरिया की वजह से ज्यादातर संक्रमण के मामले 5 साल से अधिक उम्र के बच्चे या 65 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग में दिखते हैं. ज्यादा गंभीर संक्रमण होता है तो इसकी बुरा असर आंतों पर पड़ता है. (फोटोः गेटी)

US में फैल रही नई बीमारी, 34 राज्यों में 400 से ज्यादा बीमार, ये है वजह
  • 9/9
प्याज की वजह से फैल रहे इस संक्रमण की वजह से अमेरिका और कनाडा में सप्लाई करने वाली कंपनी थॉमसन इंटरनेशनल ने कहा है कि उन्हें इस बात इल्म है कि उनके प्याज की वजह से बीमारी फैल रही है. इसलिए उन्होंने जहां भी प्याज भेजा था, वहां से वापस मंगा लिया है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement