scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

New Year 2024: चमक जाएगी किस्मत! दुनिया भर में Good Luck के लिए ये 10 ट्रिक्स अपना रहे लोग

Good Luck
  • 1/12

नया साल आने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. लोग नए साल के लिए रिजॉल्यूशन ले रहे हैं. लोग 2024 में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन दुनिया भर में नया साल अच्छा रहे, इसके लिए कुछ परंपराओं का भी पालन किया जाता है. 
 

Good Luck
  • 2/12

यहां लोगों के बीच धारणा है कि अगर उन्होंने इनका पालन किया, तो 2024 उनके लिए गुड लक लेकर आएगा. नया साल उनके लिए गुड लक लेकर आए, इसके लिए कुछ लोग प्याज लटकाते हैं, तो कुछ कांच की प्लेट तोड़ देते हैं. तो चलिए अब गुड लक के लिए दुनिया भर में की जाने वाली इन 10 परंपराओं को जान लेते हैं.  
 

Good Luck
  • 3/12

प्याज लटकाना- ग्रीस में घर के मेन दरवाजे के बाहर प्याज टांगने को पुनर्जन्म या एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जाता है. प्यार के छिलकों को किसी पुरानी चीज को हटाकर नई चीज को उभारने के तौर पर देखा जाता है. ग्रीस में ये परंपरा भी है कि नए साल वाले दिन अगर माता पिता अपने बच्चों को सिर पर प्याज पटककर उठाएं, तो इससे गुड लक आता है.
 

Advertisement
Good Luck
  • 4/12

अंगूर खाना- ये परंपरा स्पेन में शुरू हुई थी. यहां आधी रात को घड़ी की घंटी 12 बार बजने पर अंगूर खाने होते हैं. 12 बार घंटी बजने के बाद एक एक कर अंगूर खाने होते हैं. अगर एक भी घंटी पर अंगूर खाना रह जाए, तो उसे सही नहीं माना जाता. यहां कहते हैं कि अंगूर को इस तरह खाने से साल 2024 गुड लेकर आता है, साथ ही लोगों को उनका प्यार भी मिल जाता है.
 

Good Luck
  • 5/12

प्लेट तोड़ना- इस परंपरा की शुरुआत डेनमार्क में हुई. यहां अपने प्रियजन के घर के बाहर जितनी प्लेट तोड़ो, उतना ही ज्यादा गुड लक आने की बात कही जाती है. मतलब जितनी प्लेट तोड़ी जाती हैं, उतना ही गुड लक आता है.
 

Good Luck
  • 6/12

अधिक भोजन खाना- एस्टोनिया में 1 जनवरी को नए साल वाले दिन जितना खाना खाओ, उतना ही ज्यादा गुड लक मिलने की परंपरा है. 
 

Good Luck
  • 7/12

खाली सूटकेस- कोलंबिया में खाली सूटकेस की परंपरा है. इसे लेकर घूमने से ऐसा माना जाता है कि नए साल पर अधिक से अधिक ट्रैवल करने को मिलेगा. 
 

Good Luck
  • 8/12

फर्नीचर फेंकना- इटली में ऐसा कहते हैं कि जो फर्नीचर इस्तेमाल में नहीं है, उसे घर से बाहर फेंक दिया जाए. यहां आधी रात को फर्नीचर खिड़की से बाहर फेंका जाता है. कुछ लोग इसे खिड़की से लटका भी देते हैं. इससे माना जाता है कि लोग पुराने को फेंक रहे हैं और नए का स्वागत कर रहे हैं.
 

Good Luck
  • 9/12

डोनट खाना- जर्मनी के बर्लिन में जैम से भरे डोनट्स खाने की परंपरा है. इसे यहां Krapfen के नाम से भी जाना जाता है. नए साल की रात या दिन में पेस्ट्री खाने की परंपरा भी है. कुछ डोनट्स में जैली और जैम भी होता है.
 

Advertisement
Good Luck
  • 10/12

अनार मसलना- तुर्की में लोग मानते हैं कि अपने घर के सामने अनार को मसलने से नया साल खुशहाल रहता है. ये फल समृद्धि का प्रतीक है. नए साल के अलावा नई शुरुआत जैसे शादी में भी अनार मसलने की परंपरा अपनाई जाती है.  
 

Good Luck
  • 11/12

पोल्का डॉट ड्रेस- फिलीपींस में सर्कल को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जैसे सिक्के और पोल्का डॉट वाली ड्रेस पहनना. या फिर गोल आकार की बाकी चीजें, जैसे फल और सब्जियां खाना. 
 

Good Luck
  • 12/12

लाल और सफेद रंग पहनना- इस परंपरा के तहत लाल और सफेद रंग का अंडरगार्मेंट पहनने को लकी माना जाता है. जबकि काले रंग को बैड लक का प्रतीक कहते हैं. सफेद को शांति का. कहते हैं कि लाल रंग के कपड़े पहनने से सिंगल लोगों को 2024 में उनका सोलमेट मिल जाता है. 
 

Advertisement
Advertisement