scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार

कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 1/9
अमेरिका में कोरोना वायरस से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी की वजह से प्रशासन परेशान है. न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्र्यू क्वोमो ने कहा है कि यह एक नए तरीके का कोरोना वायरस है. इसकी वजह से बच्चों के लिए मुसीबत हो गई है. न्यूयॉर्क राज्य में 73 मामले सामने आए हैं. एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 2/9
क्वोमो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि न्यूयॉर्क में इस बच्चे की मौत जिस दुर्लभ बीमारी की वजह से हुई है उसके लक्षण कावासाकी बीमारी और टॉक्सिक शॉक-लाइक सिंड्रोम जैसे हैं. हाल ही में एक पांच साल के बच्चे की मौत ऐसी ही बीमारियों से हुई. जिसके पीछे कोविड-19 है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 3/9
क्वोमो ने लिखा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस बच्चे की मौत का कारण खोज रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी पैरेंट्स को सतर्क किया है, जिनके बच्चों में ऐसी बीमारियों के लक्षण दिख रहे हैं. अगर किसी के बच्चे को पांच दिन से ज्यादा बुखार है तो वो तुरंत उसे अस्पताल लेकर जाए.
Advertisement
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 4/9
क्वोमो ने बताया कि इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं - डायरिया, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, त्वचा का रंग बदलना, सीने में दर्द और थकान. कावासाकी ऐसी रहस्यमयी बीमारी है जिससे 5 साल के बच्चों की नसें सूजने लगती हैं. बुखार आता है. स्किन पर धब्बे आते हैं. जोड़ो में दर्द होता है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 5/9
क्वोमो ने चेतावनी दी है कि अगर बच्चों का सही समय पर इलाज न हुआ तो मौत भी हो सकती है. लेकिन सही समय पर इलाज मिल जाए तो बच्चे को बचाया जा सकता है.
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 6/9
उधर, ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस ने पिछले महीने ही इस बीमारी को अलर्ट जारी किया था. वहां भी कोरोना वायरस से पीड़ित बच्चों में टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम और कावासाकी डिसीज के लक्षण मिले थे. ये सारी बीमारियों एकसाथ बच्चों पर हमला कर रही थीं. फ्रांस, इटली और स्पेन में भी कुछ मामले सामने आए थे.
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 7/9
कावासाकी का इलाज है. इसमें बच्चों के नसों में इम्यूनोग्लोब्यूलिन और एस्प्रिन दिया जाता है. इससे ज्यादातर बच्चे ठीक हो जाते हैं. हालांकि, इस बीमारी का कोरोनावायरस से अभी तक कोई संबंध स्थापित नहीं हो पाया है.
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 8/9
द लैंसेट में छपी रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश डॉक्टर्स ने लंदन में 8 बच्चों का इलाज किया था. इन बच्चों को एसिंप्टोमैंटिक कोरोनावायरस के साथ-साथ हाइपरइन्फ्लेमेट्री सिंड्रोम हो गया था. कुछ बच्चे तो ठीक हो गए थे लेकिन कुछ मारे गए थे.
कोरोना से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी से बच्चे की मौत, परेशान है अमेरिकी सरकार
  • 9/9
न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्र्यू क्वोमो ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस और कावासाकी बीमारी के बीच कोई संबंध स्थापित होता है तो बेहद डराने वाली बात होगी. हमें यह एक नई बीमारी की तरफ लेकर जाएगा. जिसका इलाज करना और मुश्किल हो जाएगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement