वहीं, झुलसी नवविवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी को 6 दिन पूर्व ससुराल से उसका पति लेकर आया था. वह उसे मारता पीटता था और दहेज में भैंस और फ्रिज नहीं लेकर आई, यह कहकर ताना देता था. मंगलवार को पति, सास-ससुर और देवर ने साथ मिलकर मार-पीटकर जिन्दा जला दिया. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.