scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मैर‍िज र‍िसेप्शन में तलवार से केक काट रहा था दूल्हा, पहुंचा थाने

मैर‍िज र‍िसेप्शन में तलवार से केक काट रहा था दूल्हा, पहुंचा थाने
  • 1/5
नई-नई शादी हुई तो दूल्हे ने शादी का र‍िसेप्शन कुछ अलग तरीके से करने की सोची. दूल्हे ने हवा में तलवार लहराते हुए तलवार से ही केक काटा. दुल्हन ने भी दूल्हे का मुस्कराते हुए साथ द‍िया. लेक‍िन उनका यह काम सब पर बहुत भारी पड़ गया. जैसे ही यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ, पुल‍िस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर ल‍िया. अजीब तरह का यह मामला तम‍िलनाडु की राजधानी चेन्नई का है.
मैर‍िज र‍िसेप्शन में तलवार से केक काट रहा था दूल्हा, पहुंचा थाने
  • 2/5
चेन्नई के थ‍िरुवरकाडु इलाके में अभी हाल ही में शादी करने वाले दूल्हे भुवनेश ने शादी का केक काटने का एक अनोखा तरीका अपनाया. भुवनेश ने मैर‍िज र‍िसेप्शन के द‍िन तलवार से केक काटने का प्लान बनाया.
मैर‍िज र‍िसेप्शन में तलवार से केक काट रहा था दूल्हा, पहुंचा थाने
  • 3/5
इतना ही नहीं, स्टेज पर दूल्हे के जो दोस्त मौजूद थे, उनके हाथों में भी तलवार थी. वह भी तलवार लहरा कर अपने दूल्हे दोस्त का साथ दे रहे थे.
Advertisement
मैर‍िज र‍िसेप्शन में तलवार से केक काट रहा था दूल्हा, पहुंचा थाने
  • 4/5
मैर‍िज र‍िसेप्शन में तलवार से केक काटने का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल होते-होते यह वीड‍ियो पुल‍िस के पास पहुंचा.

मैर‍िज र‍िसेप्शन में तलवार से केक काट रहा था दूल्हा, पहुंचा थाने
  • 5/5
थ‍िरुवरकाडु थाने की पुल‍िस ने इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए नव व‍िवाह‍ित दूल्हे को अरेस्ट कर ल‍िया. भुवनेश ने चेन्नई के पचाईयप्पा कॉलेज से पढ़ाई की है.

Advertisement
Advertisement