scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UP: शादी के बाद पति को छोड़कर प्रेमी संग बसाई अलग दुनिया, 20वें दिन हो गई मौत

death of newlyweds
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक नवविवाहिता की उसके प्रेमी के घर संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. उसके घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. नवविवाहिता शादी के बाद अपने प्रेमी के संग चली गई थी. बाद में थाने पर हुए समझौते के बाद उसे प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी गई थी. अब उसकी मौत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

death of newlyweds
  • 2/6

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के डेबरा गांव निवासी रामधनी की पुत्री जगपता शादी के बाद अपने प्रेमी उमेश के साथ कहीं चली गई. इस बीच परिजनों ने उसे तलाशने का प्रयास किया. फिर थाने मेंं जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. दोनों कुछ दिन बाद मिल गए, जिसके बाद थाने में समझौता हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

death of newlyweds
  • 3/6

29 जून को थाने पर दोनों पक्ष का समझौता हुआ, जिसमें नवविवाहिता जगपता के पिता ने प्रेमी उमेश के साथ बेटी को रहने की इजाजत दे दी, लेकिन उसने कहा कि आगे से उसका बेटी से कोई संबंध नहीं रहेगा. उमेश उसके चचेरे भाई खुशीराम के साले का बेटा है. 

Advertisement
death of newlyweds
  • 4/6

इस समझौते के बाद जगपता अपने प्रेमी उमेश के साथ उसके घर चली गई. लेकिन शनिवार शाम को पिता को सूचना मिली, कि जगपता की मौत हो गई है. इस सूचना के बाद परिजन बेटी के प्रेमी के घर पहुंच गए. उन्होंने उमेश के घरवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. 

death of newlyweds
  • 5/6

उधर आरोपी उमेश के पिता रामधनी का कहना है कि दो-चार दिन से जगपता बीमार थी, फिर कुछ ठीक हुई, लेकिन शनिवार शाम पांच बजे उसकी हालत ज्यादा खराब हुई, तो अस्पताल लेकर गए. वहां उसकी मौत हो गई.

death of newlyweds
  • 6/6

वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की संदिग्ध प​रिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement
Advertisement