द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद जब लड़की जगी तो चिल्लाने लगी. 23 साल के लड़के हेडन पैथन ने सच बता दिया. हेडन कस्टमर सर्विस एडवाइजर के रूप में एक कंपनी में काम करता था. जबकि लड़की हेयर ड्रेसर का काम करती थी. घटना के बाद लड़की काफी दिनों तक इसके बारे में फ्रेंड या फैमिली को नहीं बता सकी थी.