scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चाबी भूलने के बहाने गर्लफ्रेंड के कमरे में रुका लड़का, किया रेप

चाबी भूलने के बहाने गर्लफ्रेंड के कमरे में रुका लड़का, किया रेप
  • 1/5
एक 21 साल की लड़की ने रेप की घटना के बाद अपने बॉयफ्रेंड को सलाखों के पीछे पहुंचाने की कहानी शेयर की है. उसका बॉयफ्रेंड उसके घर के सामने ही रहता था. एक दिन बॉयफ्रेंड ने कहा कि वह अपनी घर की चाबी भूल गया है और उसके पैरेंट्स कॉल नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद वह लड़की के घर में ठहरा. (प्रतीकात्मक फोटो)
चाबी भूलने के बहाने गर्लफ्रेंड के कमरे में रुका लड़का, किया रेप
  • 2/5
ब्रिटिश लड़की का कहना है कि उसने लड़के से स्पष्ट कह दिया था कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रही है और वे सेक्स नहीं कर सकते. लेकिन जब वह जगी तो खुद को नेकेड पाया. 
चाबी भूलने के बहाने गर्लफ्रेंड के कमरे में रुका लड़का, किया रेप
  • 3/5
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद जब लड़की जगी तो चिल्लाने लगी. 23 साल के लड़के हेडन पैथन ने सच बता दिया. हेडन कस्टमर सर्विस एडवाइजर के रूप में एक कंपनी में काम करता था. जबकि लड़की हेयर ड्रेसर का काम करती थी. घटना के बाद लड़की काफी दिनों तक इसके बारे में फ्रेंड या फैमिली को नहीं बता सकी थी.
Advertisement
चाबी भूलने के बहाने गर्लफ्रेंड के कमरे में रुका लड़का, किया रेप
  • 4/5
इसके बाद लड़की ने छिपकर बॉयफ्रेंड की बात रिकॉर्ड की जिसमें वह रेप करने की बात स्वीकार कर रहा है. बाद में जब लड़की इस मामले की शिकायत करने गई तो पुलिस ने टेप को एक अच्छा सबूत बताया.
चाबी भूलने के बहाने गर्लफ्रेंड के कमरे में रुका लड़का, किया रेप
  • 5/5
न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में हेडन ने गुनाह कबूल कर लिया. उसे 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने उसका नाम सेक्स ऑफेंडर रजिस्टर में भी लिखने का आदेश दिया.
Advertisement
Advertisement