18 साल की नीलांशी पटेल ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाबी पाई है. गुजरात में रहने वाली नीलांशी के बालों की लंबाई 6 फीट 6 इंच है.
नीलांशी 6 साल की उम्र से ही अपने बालों को बढ़ा रही हैं. दरअसल एक सलून में हुए बुरे अनुभव के बाद उन्होंने फैसला किया था कि वे अपने बालों को नहीं कटवाएंगी.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ बातचीत में कहा था कि मेरा हेयरकट बहुत ज्यादा खराब हुआ था जिससे मैं काफी निराश हो गई थी. फिर मैंने फैसला किया था कि मैं अपने बालों को कभी नहीं कटवाऊंगीं. मैंने ये फैसला 6 साल की उम्र में किया था और तब से ही मैंने अपने बाल नहीं कटाए हैं.
नीलांशी ने कहा कि उनकी मां उन्हें बालों की देखभाल करने में मदद करती हैं. नीलांशी के बालों को गीला करने के बाद लंबाई नापी गई थी और एक फ्लैट जगह पर रखने के बाद बालों की लंबाई को नापा गया था.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने नीलांशी का एक वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं और नीलांशी को रिकॉर्ड तोड़ने की बधाई दे रहे हैं. कई लोगों ने ये भी कहा कि अब नीलांशी को स्पॉन्सर के तौर पर एक शैंपू कंपनी की तलाश करनी चाहिए.