scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई

निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 1/10
निर्भया के गुनहगारों का आखिरी वक्त भले ही करीब आ चुका है, लेकिन वे कोई भी दांव छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. इसी कड़ी में दोषियों के वकील को अब भी चमत्कार की उम्मीद है. वकील ए पी सिंह का कहना है कि तिहाड़ में कुछ जगहों पर कोरोना का कहर है, जिसकी चपेट में कैदी भी आए हैं. उनका कहना है कि इसको ध्यान में रखा जाना चाहिए. 
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 2/10
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में निर्भया के दोषियों को झटका लगा है. पवन की नाबालिग होने की क्यूरेटिव याचिका भी खारिज कर दी गई है. इसके बावजूद भी दोषियों के वकील एपी सिंह को चमत्कार की उम्मीद है. और वे पूरे मामले को कोरोना की तरफ जोड़ रहे हैं. ए पी सिंह ने बताया कि सभी कोर्ट फिलहाल कोरोना के चलते बंद हैं और अभी हमारी याचिकाएं अलग-अलग अदालतों में लंबित हैं.
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 3/10
वहीं इसके उलट अगर सब कुछ ठीक रहा उन चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी की सजा दी जाएगी. क्योंकि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके बाद निर्भया के दोषी मुकेश ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए अपनी फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी.
Advertisement
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 4/10
दोषी मुकेश ने अपनी याचिका में कहा था कि वह वारदात के समय दिल्ली में नहीं था, बल्कि राजस्थान में था. हालांकि अदालत ने उसकी इस दलील को मानने से इनकार कर दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में चौथी बार डेथ वारंट जारी करके 20 मार्च की तारीख पहले ही तय कर चुका है.
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 5/10
तीन बार टल चुकी है फांसी: 

कानूनी दांव-पेंच के सहारे निर्भया के गुनहगार तीन बार फांसी टलवाने में सफल रहे हैं. अब चौथी बार भी इसी प्रयास में दोषियों के वकील ने देश में उपलब्ध कानूनी विकल्पों का सहारा लेने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को भी पत्र लिखा है. वकील एपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से फांसी पर रोक लगाने और निचली अदालत से भी सभी रिकॉर्ड अपने पास मंगवाने की अपील की है.
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 6/10
20 मार्च हो होनी है फांसी: 

एपी सिंह समेत बाकी और वकील भी दोषियों के अलग-अलग अर्जियों को अलग-अलग कोर्ट में लगा रहे हैं, जिससे कि डेथ वारंट पर चौथी बार रोक लग सके, लेकिन इस मामले में दोषियों के लिए अब कानूनी विकल्प और उपाय खत्म हो चुके हैं. ऐसे में 20 मार्च को होने वाली फांसी की सजा को कोई चमत्कार ही टाल सकता है और चारों दोषी फिलहाल किसी चमत्कार की उम्मीद में अलग-अलग याचिकाओं को लगा रहे हैं.
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 7/10
पवन जल्लाद तिहाड़ में मौजूद: 

उधर चारों को फांसी पर लटकाने का काम अंजाम देने के लिए पवन जल्लाद पहले ही मेरठ से दिल्ली पहुंच चुके हैं. वो तिहाड़ जेल में हैं. फांसी कैसे दी जाती है, इस मामले पर पवन जल्लाद इंडिया टुडे को पहले ही बता चुके हैं.
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 8/10
दोषी की पत्नी की तलाक की अर्जी: 

इससे पहले केस के आरोपी अक्षय की पत्नी ने ब‍िहार के औरंगाबाद की अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है. दायर अर्जी में अक्षय की पत्नी ने कहा कि वो विधवा बनकर नहीं जी सकती, इसलिए उसे तलाक दिया जाए. औरंगाबाद के लहंग कर्मा गांव के रहने वाला अक्षय ठाकुर निर्भया कांड का दोषी है.
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 9/10
घर वालों से हो चुकी है मुलाक़ात: 

उधर, दोषी अक्षय के अलावा बाकि तीन दोषियों विनय, पवन और मुकेश की परिवार से आख़िरी मुलाकात पहले ही हो चुकी है. जबकि अक्षय ने आखिरी मुलाकात पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.
Advertisement
निर्भया रेप केस: फांसी से पहले दोषियों ने दी कोरोना की दुहाई
  • 10/10
सूत्रों की मानें तो चारों को तिहाड़ की जेल नंबर 3 में फांसी पर लटकाया जाएगा. चारों को किसी बाहरी शख्स से नहीं मिलने दिया जा रहा है और ना ही स्टाफ इन के करीब जा रहा है. फांसी पर लटकाने से पहले चारों आरोपी से उनकी अंतिम इच्छा पूछी जाएगी और उसे पूरा भी किया जाएगा. यह सभी बातें डेजिग्नेटिड ऑफिसर के सामने होंगी.
Advertisement
Advertisement