20 मार्च हो होनी है फांसी:
एपी सिंह समेत बाकी और वकील भी दोषियों के अलग-अलग अर्जियों को अलग-अलग कोर्ट में लगा रहे हैं, जिससे कि डेथ वारंट पर चौथी बार रोक लग सके, लेकिन इस मामले में दोषियों के लिए अब कानूनी विकल्प और उपाय खत्म हो चुके हैं. ऐसे में 20 मार्च को होने वाली फांसी की सजा को कोई चमत्कार ही टाल सकता है और चारों दोषी फिलहाल किसी चमत्कार की उम्मीद में अलग-अलग याचिकाओं को लगा रहे हैं.