तिहाड़ जेल प्रशासन ने जल्लाद की व्यवस्था भी कर ली है जो आरोपियों को फांसी पर लटकाएगा. ऐसे में देखना होगा कि अब 14 दिनों में किस तरह की कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल आरोपी करते हैं. यदि इन 14 दिनों में कोई मदद नहीं मिली तो फांसी लगना तय है.
बता दें कि साल 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया गया है. इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे से पहले फांसी पर लटकाया जाएगा. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की. गौरतलब है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है.